टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से – भारत-अमेरिका रक्षा समझौता और नेशनल वॉर मेमोरियल आदि शामिल हैं.
भारत-अमेरिका के मध्य 3 बिलियन डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इस समझौते पर दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद हस्ताक्षर किये. इस रक्षा समझौते से 23 एमएच 60 रोमियो हेलिकॉप्टर और छह एएच 64ई अपाचे हेलिकॉप्टर प्राप्त होंगे.
इस अवसर पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और अमेरिका के मध्य ड्रग तस्करी, नार्को-आतंकवाद और संगठित अपराध जैसी समस्याओं पर भी एक नए मेकैनिज्म पर सहमति हुई है. दोनों देशों ने आतंक के खिलाफ अपने-अपने प्रयासों को बढ़ाने का निश्चय किया है. ट्रम्प ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर भी सहमत हुए हैं.
हैप्पीनेस करिकुलम क्या है? दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचीं मेलानिया ट्रम्प
मेलानिया ट्रम्प ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूलों में चलाये जा रहे हैप्पीनेस क्लास में भाग लिया. वे जानना चाहती थीं कि दिल्ली के इन सरकारी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ के तहत किस प्रकार की शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने इस दौरान बच्चों से बातचीत की और इस पद्धति को समझा.
हैप्पीनेस करिकुलम के तहत सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को प्रतिदिन पहले पीरियड अर्थात 40-45 मिनट के लिए बच्चों की हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है. इसके तहत बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानियां सुनाई जाती हैं और मेडिटेशन कराया जाता है. बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा से सम्बंधित जानकारी भी दी जाती है.
नेशनल वॉर मेमोरियल की पहली वर्षगांठ मनाई गई
भारत द्वारा 25 फरवरी 2020 को नई दिल्ली में स्थापित किये गये राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की पहली वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस युद्ध स्मारक का पिछले वर्ष 25 फरवरी को उद्घाटन किया था. इसे आज़ादी के बाद शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया है.
नेशनल वॉर मेमोरियल पर उन 25,942 सैनिकों के नाम लिखे गये हैं जिन्होंने आज़ादी के बाद विभिन्न युद्धों में शहादत दी है. इन सैनिकों ने 1962 में भारत-चीन युद्ध, 1947, 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्ध, श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के संचालन और 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए थे. यह स्मारक इंडिया गेट के समीप स्थित है.
नासा की प्रसिद्ध गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन का निधन
कैथरीन जॉनसन को उनकी गणितज्ञ योग्यता के कारण जाना जाता है तथा वे नासा के कंप्यूटर पूल का एक प्रमुख भाग थीं. कैथरीन जॉनसन ने नासा के अपोलो मिशन की कामयाबी में अपनी केलकुलेशन के द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई थी. उन्हें 2015 में ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम’ से भी सम्मानित किया गया था.
कैथरीन जॉनसन के जीवन पर एक फिल्म भी बनाई जा चुकी है. यह फिल्म, ‘द हिडन फिगर्स’, मॉर्गन ली शेट्टरली की किताब पर आधारित थी. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नामांकित भी किया जा चुका है लेकिन यह कोई अवार्ड नहीं जीत पाई थी. कैथरीन ने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी लेकिन आगे चलकर वे एक वैज्ञानिक बनीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation