टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 27 अगस्त 2019

Aug 27, 2019, 18:15 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-फिरोजशाह कोटला स्टेडियम और आरबीआई आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-फिरोजशाह कोटला स्टेडियम और आरबीआई आदि शामिल हैं.

सुमित नागल, रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

सुमित नागल किसी सेट में रोजर फेडरर को हराने वाले पहले भारतीय हैं. यह कमाल उनसे पहले कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. सुमित नागल ने पहले सेट में धमाकेदार शुरुआत के बाद उन्होंने अगली तीन सेट में संघर्ष तो किया, लेकिन रोजर फेडरर के सामने वे टिक नहीं पाए और 6-4, 1-6,2-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.

सुमित नागल इस दशक में ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल में खेलने वाले पांचवें भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने. फिलहाल विश्व में उनका रैंक 190 है. उनसे पहले सोमदेव देवर्मन, युकी भांबरी, साकेत मयनी और प्रजनेश गुन्नेश्वर हैं. ये सभी साल 2010 से अभी तक पुरुष एकल सिंगल में खेले हैं.

DDCA का फैसला, ‘अरुण जेटली स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा कोटला स्टेडियम

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नया नामकरण 12 सितंबर 2019 को एक समारोह में किया जाएगा. इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा. डीडीसीए ने इसकी पूर्व में घोषणा की थी. समारोह का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम किया जायेगा. इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरेन रिजीजू भी हिस्सा लेंगे.

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिवंगत नेता अरुण जेटली के नाम पर करने का घोषणा किया है. अरुण जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने इसके अतिरिक्त 14 साल तक दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सेवा की. अरुण जेटली साल 1999 से साल 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे.

RBI ने विमल जालान कमेटी की सिफारिश को स्वीकार किया, सरकार को दी अधिशेष हस्तांतरण की मंजूरी

यह कदम आरबीआई के निदेशक मंडल के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया गया है. आरबीआई निदेशक मंडल ने 1,76,051 करोड़ रुपये सरकार को हस्तांतरित (ट्रांसफर) करने का निर्णय किया है. इसमें साल 2018-19 के लिये 1,23,414 करोड़ रुपये के अधिशेष तथा 52,637 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्रावधान के रूप में चिन्हित किया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में छह सदस्यों वाली समिति का गठन किया गया था. इस समिति का गठन 26 दिसंबर 2018 को किया गया था. समिति का गठन आरबीआई के लिए इकनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क (ECF) की समीक्षा हेतु किया गया था.

भारत की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन

कंचन चौधरी भट्टाचार्य 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं. उन्होंने साल 2004 में उस समय इतिहास रचा था जब वे उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक बनीं थीं. 31 अक्टूबर 2007 को वे पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुईं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव लड़कर सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में कदम रखा था.

किरण बेदी के बाद कंचन चौधरी भट्टाचार्य देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं. वे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थीं. कंचन चौधरी भट्टाचार्य उत्तर प्रदेश कैडर की पहली आईपीएस थी. उन्होंने राजकीय महिला महाविद्यालय, अमृतसर से पढ़ाई पूरी की. उन्हें साल 1989 में प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए ‘राष्ट्रपति पदक’ भी मिल चुका है.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News