हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 16 सितंबर 2021

Sep 18, 2021, 09:57 IST

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व ओजोन दिवस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Hindi Current Affairs Quiz 16 September 2021
Top Hindi Current Affairs Quiz 16 September 2021

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व ओजोन दिवस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    16 सितंबर
b.    10 जनवरी
c.    12 मार्च
d.    15 अगस्त

2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को किस टीवी को लॉन्च कर दिया है?
a.    लोकसभा टीवी 
b.    राज्यसभा टीवी
c.    संसद टीवी
d.    इनमें से कोई नहीं

3.मालदीव में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    मनप्रीत वोहरा
b.    मुनु महावर
c.    पंकज सरन
d.    अहमद जावेद

4.वेस्टइंडीज के निम्न में से किस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कमेंट्री से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
a.    पैट्रिक पैटरसन
b.    कार्ल हूपर
c.    विवियन रिचर्ड्स
d.    माइकल होल्डिंग

5.केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव के तहत कितने करोड़ रूपए का पैकेज जारी किया है?
a.    25,938 करोड़ रूपए
b.    20,938 करोड़ रूपए
c.    15,938 करोड़ रूपए
d.    35,938 करोड़ रूपए

6.अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने किस देश के मानवीय संकट के लिए लगभग 1.2 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है?
a.    पाकिस्तान
b.    अफगानिस्तान
c.    नेपाल
d.    बांग्लादेश

7.केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 14 सितंबर 2021 को निजी कंपनियों के साथ कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
a.    सात
b.    आठ
c.    दस
d.    पांच

8.किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘बाजरा मिशन’ लांच किया है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    छत्तीसगढ़ 
d.    दिल्ली

उत्तर-

1.a. 16 सितंबर
प्रत्येक साल विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य विश्वभर के लोगों के बीच पृथ्वी को सूर्य की हानिकार अल्ट्रा वाइलट किरणों से बचाने तथा हमारे जीवन को संरक्षित रखनेवाली ओजोन परत के विषय में जागरूक करना है. ओजोन परत के बिगड़ने से जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिलता है.

2.c. संसद टीवी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 सितंबर 2021 को संसद टीवी (Sansad TV) को लॉन्च कर दिया है. संसद टीवी लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की जगह लेगा. अब तक लोकसभा और राज्यसभा की खबरों और कार्यवाही को दिखाने के लिए ये दो अलग-अलग चैनल थे. अब दोनों को मिलाकर संसद टीवी बना दिया गया है. 

3.b. मुनु महावर
वरिष्ठ राजनयिक मुनु महावर को मालदीव में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. वर्ष 1996 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी महावर इस समय ओमान में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार वह जल्द ही अपनी नयी जिम्मेदारी संभालेंगे. महावर मालदीव में भारत के मौजूदा उच्चायुक्त संजय सुधीर का स्थान लेंगे.

4.d. माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट कमेंट्री से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. होल्डिंग क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली और व्यापक रूप से पहचानी जाने वाली आवाजों में से एक रहे हैं. होल्डिंग ने वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट  और 102 वनडे में 391 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 1987 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी.

5.a. 25,938 करोड़ रूपए
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने ऑटो सेक्टर के लिए 25,938 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इसके तहत इलेक्ट्रिकक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, 7.60 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. इस स्कीम के आने से विदेश से आयात में गिरावट होगी. 

6.b. अफगानिस्तान
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने अफगानिस्तान मानवीय संकट के लिए लगभग 1.2 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है. संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में जरूरतों पर प्रकाश डाला और अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों द्वारा तत्काल वित्त पोषण सहायता और कार्यों को रेखांकित किया.

7.d. पांच
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 14 सितंबर, 2021 को निजी कंपनियों के साथ पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड महाराष्ट्र के जालना और नासिक जिलों में किसानों को सलाह देने के लिए अपनी पायलट परियोजना का संचालन करेगा. 

8.c. छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को भारत का बाजरा केंद्र बनाने के उद्देश्य से 14 सितंबर, 2021 को ‘बाजरा मिशन’ लांच किया. इस मिशन के लांच के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही भारत का बाजरा हब बन जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि, लघु वनोपज की तरह, राज्य छोटी अनाज फसलों को अपनी ताकत बनाना चाहता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News