Elon Musk Twitter: टेस्ला के सीईओ और विश्व के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. वे इसी के साथ ट्विटर के बोर्ड मेंबर बन गए हैं. बता दें ट्विटर की लगातार आलोचना करने वाले एलन मस्क ने ट्विटर की सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है.
एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. किसी शख्स के पास अब तक ट्विटर के इतने ज्यादा शेयर नहीं हैं. वे अब ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ मिलकर कंपनी को संभालेंगे. सीईओ पराग अग्रवाल ने हाल ही में ट्वीट कर एलन मस्क का ट्विटर के कॉरपोरेट निदेशकों के बोर्ड में स्वागत किया.
8 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स
एलन मस्क मौजूदा वक्त में ट्विटर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली हस्तियों में शामिल हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके आठ करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें कई बड़े नेताओं से भी ऊपर पहुंचाता है.
ट्विटर को लेकर मस्क की राय?
ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बनने के साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर एलन मस्क किस तरह कंपनी की कार्यशैली में बदलाव करेंगे. मस्क पहले ही खुद को अभिव्यक्ति की आजादी का सबसे बड़ा समर्थक करार दे चुके हैं तथा कई मौकों पर यह खुद कह चुके हैं कि ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी के मानकों का पालन नहीं करता.
ट्विटर के निदेशक बोर्ड में सदस्यों की संख्या
ट्विटर के निदेशक बोर्ड में एलन मस्क के जुड़ने के बाद सदस्यों की संख्या 12 हो गई है. बता दें बोर्ड में सबसे बड़ा शेयरधारक होने के बावजूद उनके बदलाव करने की शक्तियां विभाजित हैं. अर्थात कोई भी फैसला एकतरफा नहीं लिया जा सकता. ट्विटर मस्क को सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी देगा तथा किसी भी फैसले में उनके वोट का बड़ा महत्व होगा.
इस पर मस्क का नियंत्रण नहीं होगा
ट्विटर के रोजमर्रा के कामों एवं छोटे फैसलों पर एलन मस्क का नियंत्रण नहीं होगा. इसके अतिरिक्त किसी भी बड़े फैसले को पूरे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जा सकेगा.
ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी
एलन मस्क के पास जितने शेयर हैं, वे ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के शेयरों से चार गुना ज़्यादा है. ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर का सीईओ पद छोड़ दिया था. इसके बाद पराग अग्रवाल ट्विटर का सीईओ पद संभाल रहे है. अमेरिकी बाज़ार के क़ानून के अनुसार किसी भी कंपनी की 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदते ही इसकी जानकारी देना अनिवार्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation