Omicron Coronavirus Case in India: कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) पूरी दुनिया में धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा है. कई देशों में पाबंदियों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. भारत में भी इसके दो मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज किए गए हैं. ये दोनों मामले कर्नाटक (Omicron in Karnataka) में पाए गए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से ना घबराने की अपील करते हुए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी है.
ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ओमीक्रोन संक्रमित दोनों व्यक्तियों की उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है. ने कहा कि सभी Omicron संबंधित मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि Omicron Varient का अब तक कोई गंभीर लक्षण नहीं बताया गया है. देश और दुनिया भर में अब तक ऐसे सभी मामलों में कोई गंभीर लक्षण नोट नहीं किये गए हैं.
29 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अबतक करीब 29 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 373 केस सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए 66 साल के बुजुर्ग ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. जबकि 46 साल के दूसरे मरीज ने ऐसी कोई यात्रा नहीं की थी और वो एक स्वास्थ्यकर्मी है.
आपको बता दें कि दोनों मरीजों को सिर्फ बुखार की शिकायत है और वो पूरी तरह ठीक हैं. बता दें कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों में से एक के संपर्क में आए पांच लोग भी अब पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:क्या है S-Gene, यह कैसे Omicron COVID-19 वैरिएंट की उपस्थिति की पुष्टि करेगा?
कड़ी निगरानी करने का निर्देश
बता दें कि केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद ही 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के फैसले को टाल दिया था. ओमिक्रॉन के संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए बीते दिनों दिल्ली में केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय मीटिंग की थी और सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर बाहर से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया था.
WHO ने 24 नवंबर को जानकारी दी थी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में नए वैरियंट ओमीक्रॉन की जानकारी दी थी. WHO के अनुसार, स्पाइक प्रोटीन में अत्यधिक म्यूटेशन इसे पिछले सभी स्ट्रेन्स के मुकाबले ज्यादा संक्रमक बना सकता है. दक्षिण अफ्रीकी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया है कि वेरिएंट पूरी तरह से वैक्सीनेटेड व्यक्तियों में पाया गया था और हल्के लक्षण नजर आए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation