UIDAI ने 5 साल से छोटे बच्चों के लिए ‘बाल आधार’ जारी किया

Feb 27, 2018, 09:54 IST

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से किसी भी एक के आधार कार्ड के नंबर के जरिए 'बाल आधार' बनवाया जा सकता है लेकिन जैसे ही बच्चा पांच साल की उम्र पार कर लेगा उसके बाद उसका वैरिफिकेशन करवाना होगा.

UIDAI introduces Baal Aadhaar
UIDAI introduces Baal Aadhaar

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए नीले रंग का 'बाल आधार' कार्ड जारी करने की घोषणा की है. सरकारी सुविधाओं के लाभ और पहचान के महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर जरूरी हो चुके आधार को लेकर यूआईडीएआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

5 साल से कम आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जरूरी होगा. साथ ही यह भी सुविधा दी गयी है कि पांच साल से कम आयु के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बायोमीट्रिक डिटेल्स की जरूरत नहीं होगी.

बाल आधार

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से किसी भी एक के आधार कार्ड के नंबर के जरिए 'बाल आधार' बनवाया जा सकता है लेकिन जैसे ही बच्चा पांच साल की उम्र पार कर लेगा उसके बाद उसका वैरिफिकेशन करवाना होगा. पांच वर्ष से बड़े बच्चे के लिए आधार में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा उसे एक बार फिर सामान्य आधार में अपडेट करवाना होगा. बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट निशुल्क होगा.

वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें

 



बाल आधार बनवाने की प्रक्रिया

1. बाल आधार बनवाने के लिए नामांकन केंद्र जा कर फॉर्म भरना होगा.

2. बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और एक अभिभावक का आधार नंबर देना होगा.

3. पंजीकरण के समय एक मोबाइल नंबर भी देना होगा.

4. आवेदक की उम्र 5 साल से कम है इसलिए उसके बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होगी बल्कि फोटो की आवश्यकता होगी.

5. पांच साल से छोटे बच्चे की एक फोटो क्लिक की जाएगी

6. बच्चे का 'आधार' उसके माता/पिता के यूआईडी(आधार कार्ड नंबर) से लिंक किया जाएगा.

7. रजिस्ट्रेशन के बाद स्वीकृति की पर्ची मिलेगी.

8. जब रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी तब एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा. यह SMS आने के 60 दिनों के भीतर बच्चे का आधार कार्ड नंबर मिला जाएगा.


यह भी पढ़ें: आरबीआई ने एनबीएफसी के लिए लोकपाल योजना शुरू की

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News