UK PM Boris Johnson India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत की अपनी यात्रा के दौरान कई वाणिज्यिक समझौतों का घोषणा करेंगे तथा द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश संबधों में 'नए युग' की शुरुआत करेंगे. ब्रिटेन के उच्चायोग ने 21 अप्रैल 2022 को बताया कि ब्रिटेन और भारतीय कारोबार सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र तक एक अरब पाउंड के नए निवेश और निर्यात समझौतों की पुष्टि करेंगे.
बता दें इससे ब्रिटेन में लगभग 11,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. बोरिस जॉनसन आज (21 अप्रैल 2022) भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में अहमदाबाद पहुंचे हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लिए एक मेगा रोड शो का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हलोल में जेआईडीसी पंचमहल में नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा किया.
#WATCH UK PM Boris Johnson along with Gujarat CM Bhupendra Patel visits JCB factory at Halol GIDC, Panchmahal in Gujarat
— ANI (@ANI) April 21, 2022
(Source: UK Pool) pic.twitter.com/Wki9PKAsDA
गुजरात राज्य का दौरा
बता दें यह पहली बार है जब ब्रिटेन के कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य गुजरात का दौरा कर रहे. बोरिस जॉनसन ने अपनी यात्रा अहमदाबाद से शुरू की है. यहां उनका प्रमुख व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मिलने का भी कार्यक्रम है.
ब्रिटेन की जीडीपी में भारतीयों का योगदान
ब्रिटेन की जीडीपी में भारतीय छह प्रतिशत का योगदान करते हैं. भारतीय डायस्पोरा की स्वामित्व वाली कंपनियां 36.84 अरब पाउंड के संयुक्त राजस्व के साथ 1,74,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं. जॉनसन की इस यात्रा से देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे. अहमदाबाद में जॉनसन प्रमुख व्यवसायियों से मिलेंगे तथा ब्रिटेन एवं भारत के फलते-फूलते वाणिज्य, व्यापार एवं लोगों के संबंधों पर चर्चा करेंगे.
जॉनसन और मोदी: एक नजर में
जॉनसन और मोदी ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य हमारी घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है. विश्लेषकों का मानना है कि जॉनसन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत में प्रगति पर जोर देंगे. ब्रिटेन ब्रेग्जिट के बाद की स्थिति का सामना करने हेतु अपनी कार्ययोजना के हिस्से के रूप में इस सौदे की उम्मीद कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation