प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बीच 31 अगस्त 2017 को पांच केंद्रीय मंत्रियों ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से पूर्व मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में कौशल विकास मंत्रालय का पद संभाल रहे राजीव प्रताप रूडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने भी कथित तौर पर स्वास्थ्य आधार पर इस्तीफे की पेशकश की. इनके अतिरिक्त कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह तथा राज्य मंत्री संजीव बाल्यान एवं गिरिराज सिंह ने भी इस्तीफ़ा दिया.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्थान पर उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया जिससे मंत्रिपरिषद में एक और स्थान रिक्त होगा.
टिप्पणी
वर्ष 2019 के चुनावों से पहले मोदी सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में फेरबदल इस बात का संकेत है कि अब सरकार मंत्रियों की कार्यशैली तथा उनके परिणामों पर ध्यान देना चाहती है. इस समय देश के रक्षा, पर्यावरण, शहरी विकास, सूचना एवं प्रसारण जैसे मंत्रालय अतिरिक्त प्रभार के साथ चल रहे हैं. इस कवायद का उद्देश्य न सिर्फ अहम मंत्रालयों को प्रतिबद्ध मंत्री उपलब्ध कराना होगा बल्कि बेहतर परिणाम देने वाले मंत्रियों को रेखांकित करना भी होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation