सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 7 जून 2016 को एडोब के पूर्व एक्जीक्युटिव उमंग बेदी को इंडिया ऑपरेशंस का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. बेदी यह पद जुलाई से संभालना शुरू करेंगे.
फेसबुक के अनुसार उमंग बेदी टॉप क्लाइंट्स और रीजनल एजेंसियों के साथ स्ट्रैटजिक रिलेशनशिप की अगुवाई करेंगे.
उन्होंने किर्तिगा रेडी की जगह ली है.
किर्तिगा रेडी को अमेरिका में मेलनो पार्क स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में फेसबुक ग्लोबल में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
कौन हैं उमंग बेदी
- पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रैजुएट उमंग बेदी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के भी एल्युमनी भी हैं.
- उन्हें 2014 में इंडियन हॉटेस्ट बिजनेस लीडर अवॉर्ड में '40 अंडर 40' से नवाजा गया.
- बेदी को सेल्स, मार्केटिंग और पार्टनरशिप के नेतृत्व का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है. वो एडोब दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक थे.
फेसबुक का उद्देश्य भारतीय मार्केट-
- अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक भारत में यूज किया जाता है. यहां लगभग 150 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं.
- फेसबुक के मुताबिक इंडिया में 6.9 करोड यूजर्स रोजाना फेसबुक यूज करते हैं.
- इनमें से 6.4 करोड़ यूजर्स मोबाइल से फेसबुक एक्सेस करते हैं.
- मार्च 2016 के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में 159 करोड़ एक्टिव फेसबुक यूजर्स हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation