केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 30 मार्च 2017 को भारत एवं विदेश में क्यूब स्काउट्स के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘क्यूब स्काउट्स’ पर एक डाक टिकट जारी की.
स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में युवाओं की मदद करना है ताकि समाज के विकास में युवाओं द्वारा रचनात्मक भूमिका निभाई जा सके.
देश के समग्र विकास में भारत स्काउट्स एवं गाइड ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. ये संगठन और इससे जुड़े लोग सड़क और रेल सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन तथा प्राकृतिक आपदाओं सहित विकास की विभिन्न गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
स्काउट्स भविष्य में समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने के कार्य को जारी रखेगा.
पृष्ठभूमि:
• क्यूब स्काउटिंग 8 से 11 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए है.
• क्यूबिंग में खेल, गेम, नाटक, कहानियां,अभिनय, हस्तशिल्प और स्टार परीक्षण एवं बैज के माध्यम से कार्य करना शामिल है.
• वहीं दूसरी ओर, स्काउटिंग 11 से 17 आयु वर्ग के युवाओं को सार्वजनिक पार्कों, खुले मैदानों आदि कार्यों में उन्हें संलिप्त करने के लिए विकसित किया गया था.
• स्काउटिंग मिशन का मुख्य उद्देश्य बेहतर समाज का निर्माण करने के लिए स्काउट वादे एवं कानूनों पर आधारित मूल्य प्रणाली के तहत युवा लोगों की शिक्षा में अहम योगदान देना है. इस प्रक्रिया में एक ऐसे समाज के निर्माण की कल्पना है, जहां व्यक्तिगत रूप से लोग खुद को स्वयंसेवक समझें तथा समाज में एक रचनात्मक भूमिका अदा करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation