SSC CGL Re Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से 12 से 26 सितंबर, 2025 के बीच आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम में जो उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाए थे, वे अब 14 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे रि-एग्जाम में बैठ सकते हैं। कुछ उम्मीदवार मुंबई आग की घटना के कारण उपस्थित नहीं हो पाए थे, जबकि अन्य तकनीकी व्यवधानों से प्रभावित हुए थे।
उम्मीदवार एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपनी सिची इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं आयोग की ओर से प्रभावित हुए उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के जरिए सूचित करेगा।
SSC CGL Re Exam 2025: लिंक
एसएससी सीजीएल 2025 एग्जाम में 28 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रशन किया था और 13.5 लाख उम्मीदवारों ने 15 दिनों में 45 शिफ्ट में 126 शहरों के 255 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:
एसएससी सीजीएल रि-एग्जाम 2025 | जल्द |
SSC CGL Re Exam 2025: एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे?
एसएससी को विभिन्न केंद्रों पर तकनीकी समस्याओं के संबंध में 18,000 से अधिक फीडबैक प्राप्त हुए हैं। इसके आधार पर परीक्षाओं को दोबारा आयोजित करने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर, 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार लॉगिन करने के बाद उपलब्ध होंगे।
SSC CGL Re Exam 2025: सिटी स्लिप डाउनलोड कैसे करें?
14 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे रि-एग्जाम में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी। प्रभावित हुए उम्मीदवार अपनी सिटी स्लिप नीचे दिए गए स्टेप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 3 अब SSC CGL Re Exam 2025 City Slip पर क्लिक करें।
स्टेप 4 सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5 भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation