केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार का बेंगलुरु में निधन

अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे. वे केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है.

Nov 12, 2018, 09:39 IST
Union Minister Ananth Kumar passes away
Union Minister Ananth Kumar passes away

केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार का 12 नवंबर 2018 को निधन हो गया है. वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 59 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली.

अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे. वे केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है.

उनके पार्टी कार्यालय ने एक बयान में बताया कि कुमार का कैंसर और संक्रमण के बाद पैदा हुई जटिलताओं के कारण निधन हुआ. बयान में बताया गया कि वह पिछले कुछ दिनों से सघन निगरानी कक्ष में कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली पर थे.

प्रधानमंत्री ने अपने शोक सन्देश में लिखा है, 'मेरे अहम सहयोगी और दोस्त, श्री अनंत कुमार जी के निधन से बेहद दुखी हूं. वह एक असाधारण नेता थे, जिन्होंने एक छोटी उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ समाज की सेवा की। उन्हें हमेशा अपने अच्छे काम के लिए याद किया जाएगा.'

anant kumar and modi


अनंत कुमार के बारे में जानकारी

•    अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को हुआ था.

•    वे 2009 में हुए आम चुनाव में कर्नाटक के बैंगलुरू दक्षिण चुनाव क्षेत्र से 15 वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे.

•    अनन्त कुमार 1996 से बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद थे.

•    वर्तमान केंद्र सरकार में उन्हें रसायन और उर्वरक मंत्रालय और संसदीय मामलों का मंत्री पद मिला.

•    इससे पूर्व वे 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री भी रहे थे.

•    वह शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और छात्र राजनति से होते हुए भारतीय जनता पार्टी में आए थे.

•    कुछ समय से वे कैंसर से पीड़ित थे. 12 नवम्बर 2018 को आकस्मिक रूप से उनकी स्थिति बिगड़ने पर उनका निधन हो गया.

 

यह भी पढ़ें: दिव्यांग युवाओं के लिए वैश्विक आईटी प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News