केंद्र सरकार ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 जनवरी 2019 को विशेष मौसम सेवाओं का शुभारंभ किया. कुंभ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में जनवरी-मार्च 2019 के दौरान किया जा रहा है.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई दिल्ली में विशेष मौसम सेवाओं का शुभारंभ किया.
वातावरण की जानकारी देने तथा अगले तीन दिन के मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने के लिए प्रयागराज में 4 अलग-अलग स्थानों पर स्वचालित मौसम केन्द्रों (एडब्लयूएस) की स्थापना की गई है और उन्हें आरंभ कर दिया गया है. इसके अलावा एक मोबाइल वैन (एडब्ल्यूएस) को भी शुरु किया गया है.
मौसम सेवा के मुख्य बिंदु
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने इसके अलावा "कुंभ मेला वेदर सर्विस" नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन का भी शुभारंभ किया.
- इस मोबाइल एप्लीकेशन को उपरोक्त चारों स्थलों में अवलोकित मौसम की ताजा जानकारी (तापमान, आर्द्रता, वर्षा और हवाओं) को प्रसारित करने के लिए विकसित किया गया है.
- इसके अलावा, यह मोबाइल ऐप प्रयागराज के लिए अगले 3 दिन के मौसम का पूर्वानुमान और किसी भी तरह की चेतावनी भी उपलब्ध करायेगा.
- यह मोबाइल ऐप गूगल स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा.
- मौसम की जानकारी के लिए अवलोकन स्थल 5-10 किलोमीटर के दायरे में चारों दिशाओं में स्थापित किए गये हैं जिनमें: (i) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, (ii) दिल्ली पब्लिक स्कूल, (iii) जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस और (iv) सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (एसएचयूएटीएस) शामिल हैं.
कुंभ मेला 2019 का आरंभ
मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी 2019 को हुए शाही स्नान के साथ ही प्रयागराज में कुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है. मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, वसन्त पंचमी, माघी पूर्णिमा, महाशिवरात्रि को कुंभ 2019 के शाही स्नान होंगे. पौष महीने की 15वीं तिथि को पौष पूर्णिमा कहते हैं जो 2019 में 21 जनवरी को होगी. इसके बाद माघ महीने की शुरुआत होती है. कुंभ मेले में पांचवां स्नान 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन होगा.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार से सम्मानित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation