केन्द्रीय वस्त्र एवं सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने 29 अगस्त 2017 को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी के 92वें फाउण्डेशन कोर्स का उद्घाटन किया.
स्मृति ईरानी ने उन्हें वंचितों के प्रति संवेदनशील होने और अपने को भारतीय नागरिकों के संरक्षक के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी देश के सर्वाधिक पिछड़े इलाकों में उत्साह के साथ विकास का कार्य करेंगे. उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को डिजिटल इंडिया के पहलों के माध्यम से तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकि सेवाएं बेहतर तरीके से प्रदान की जा सकें. प्रशिक्षु अधिकारी सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के सर्वोत्तम कार्यविधियों को आत्मसात करेंगे और इससे एक बेहतर भारत का निर्माण हो सकेगा.
92वें फाउण्डेशन कोर्स के अंतर्गत भारत की 17 सिविल सेवाएं तथा भूटान की तीन सेवाएं शामिल हैं. इस कोर्स में कुल 369 प्रशिक्षु अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनमें भूटान के 11 अधिकारी शामिल हैं. उद्घाटन कार्यक्रम संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.
अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी ने पाठ्यक्रम के विभिन्न आयामों का उल्लेख करते कहा कि 15 सप्ताह की समयावधि वाले इस पाठ्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारी कक्षा की पढाई के साथ-साथ बाहरी गतिविधियों द्वारा भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. उन्होंने अकादमी के आदर्श वाक्य ‘शीलम् परम् भूषणम्’ का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी यहां अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करें और आपसी संबंध मजबूत बनायें. नये कौशल प्राप्त करें और उपलब्ध सेवाओँ का उपयोग करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation