उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत 600 किलोमीटर लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ बनाने के फैसले पर मुहर लगाई गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. प्रयागराज को पश्चिमी यूपी से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने का फैसला लिया गया है. इसको बनाने में यूपी सरकार तकरीबन 36 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ के बारे में जानकारी |
|
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने गंगा में स्नान किया तथा प्रयागराज में ही कैबिनेट की बैठक आयोजित की.
यूपी कैबिनेट के अन्य फैसले
• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वन ग्रामों में रहने वाले थारू जनजाति को सौ फीसदी आवास देने की योजना शुरू की गई थी. इसी तर्ज पर कुष्ठ रोगियों के लिए आवास योजना शुरू की जा रही है. इससे 3791 कुष्ठ रोगियों को लाभ मिलेगा.
• कैबिनेट ने तय किया है कि प्रयागराज और चित्रकूट के बीच स्थित पहाड़ी नामक स्थल पर रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा लगाई जाएगी.
• वाल्मीकि आश्रम का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा और वहां रामायण शोध संस्थान भी स्थापित किया जाएगा. प्रयागराज से जुड़े शृंगवेरपुर धाम का भी विकास होगा.
• एम्स की तर्ज पर एसजीपीआई लखनऊ के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मियों को सातवें वेतनमान को भी सहमति दे दी गई है.
• मंडी समितियों के सभापति और उप सभापतियों का भी अब निर्वाचन होगा. किसान समिति के सदस्य होंगे और वही सभापति व उप-सभापति चुनेंगे. अब तक इन पदों पर प्रशासनिक अधिकारी होते थे.
विश्व का सबसे लंबा हाईवे
पैन अमेरिकन हाईवे: पैन-अमेरिकन हाईवे को दुनिया के सबसे लंबे वाहन चलाने योग्य सड़क के रूप में भी जाना जाता है. यह सड़क उत्तरी अमेरिका से दक्षिण अमेरिका की 30,000 मील की यात्रा तय कराती है. इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है. यह दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में पहले नंबर पर आता है.
भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे आरंभ होने तक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. यह 302 किलोमीटर लंबा है तथा इसके जरिये लखनऊ से आगरा तक की दूरी महज 3 घंटे में पूरी की जा सकती है. इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे (165) देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation