उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 मई 2016 को आगरा से इटावा लायन सफारी तक 200 किलोमीटर लम्बे साईकिल हाईवे निर्माण को मंजूरी प्रदान की. इस योजना का उद्देश्य ताज महल के आसपास के वातावरण में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना है.
इस हाईवे को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी.
प्रस्तावित हाईवे की विशेषताएं
• यह मुख्य आगरा-इटावा रोड के साथ-साथ नहीं बनेगा अपितु विभिन्न एतिहासिक एवं पर्यटक क्षेत्रों को जोड़ेगा.
• यह ताज महल के पूर्वी द्वार से आरंभ होगा, इसके बाद यह राजा भोज की हवेली, बटेश्वर नाथ मंदिर, मेला कोठी जरार, नौगाव का किला एवं अन्य ग्रामीण इलाकों से होता हुआ इटावा लायन सफारी तक जायेगा.
मंत्रिमंडल के अन्य निर्णय
• मंत्रिमंडल ने वर्ष 2016 के लिए खरीफ की फसल हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी मंजूरी प्रदान की. इसके तहत किसान को खरीफ फसल का केवल 2 प्रतिशत एवं रबी फसलों का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम के रूप में देना होगा.
• मंत्रिमंडल ने 2016-17 के लिए ट्रान्सफर पालिसी को भी मंजूरी प्रदान की. इसके अनुसार 31 मार्च 2016 से ग्रुप ए और बी के कर्मचारियों को छह वर्ष पूरे होने के बाद ही दूसरे जिले ट्रान्सफर किया जायेगा. ग्रुप सी के कर्मचारियों को उनके विभाग प्रमुख ट्रांसफर करेंगे.
• मंत्रिमंडल ने सैफई में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए मंजूरी प्रदान की.
• कैसरबाग में अत्याधुनिक बस स्टेशन के निर्माण को भी मंजूरी दी गयी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation