नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 1,224 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Oct 9, 2018, 11:09 IST

एनएच से जुड़े कार्यों के अलावा नितिन गडकरी घाघरा नदी (राष्‍ट्रीय जलमार्ग-40) के फैजाबाद से मांझीघाट तक के 354 किलोमीटर लंबे खंड के विकास का भी शिलान्‍यास करेंगे.

Nitin Gadkari to lay the foundation stone for development of Ghagra River as National Waterway
Nitin Gadkari to lay the foundation stone for development of Ghagra River as National Waterway

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने 09 अक्टूबर 2018 को उत्‍तर प्रदेश में 1224 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग (एनएच) कार्यों के चौड़ीकरण एवं बेहतरीकरण की आधारशिला रखेंगे.

इन परियोजनाओं में 315 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्‍या कैंट से रामपुर तक (55 किलोमीटर) रामजानकी मार्ग (एनएच-227ए) के साथ-साथ 250 करोड़़ रुपये की लागत से रामपुर से सीकरीगंज तक के 35 किलोमीटर लंबे खंड का भी चौड़ीकरण एवं बेहतरीकरण करना शामिल है.

नितिन गडकरी बस्‍ती रिंग रोड के चरण-1 की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी. इसके निर्माण पर 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

वे एनएच-730 के 35 किलोमीटर लंबे बधनी-शोरतगंज खंड के चौड़ीकरण एवं बेहतरीकरण की भी आधारशिला रखेंगे, जिस पर 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

एनएच से जुड़े कार्यों के अलावा नितिन गडकरी घाघरा नदी (राष्‍ट्रीय जलमार्ग-40) के फैजाबाद से मांझीघाट तक के 354 किलोमीटर लंबे खंड के विकास का भी शिलान्‍यास करेंगे.

इससे संबंधित समारोह किसान कॉलेज, सिविल लाइन्‍स, बस्‍ती और शिवपति डिग्री कॉलेज के छात्रावास परिसर, छटेहरी, सिद्धार्थनगर जिला, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में आयोजित किये जाएंगे.

घाघरा नदी:

घाघरा नदी उत्तरी भारत में बहनेवाली एक नदी है. यह गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी है. यह दक्षिणी तिब्बत के ऊंचे पर्वत शिखरों (हिमालय) से निकलती है जहाँ इसका नाम कर्णाली है. इसके बाद यह नेपाल से होकर बहती हुई भारत के उत्तर प्रदेश एवं बिहार में प्रवाहित होती है. इसे 'सरयू नदी', सरजू, शारदा आदि के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने 40 सेवाओं के लिए डोरस्टेप डिलीवरी योजना आरंभ की

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News