अमेरिकी कांग्रेस कमेटी ने गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत को बढ़ावा देने हेतु बिल पास किया

Jul 30, 2020, 15:21 IST

इस विधेयक में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के काम और विरासतों का अध्ययन करने हेतु अमेरिका तथा भारत के बीच आदान-प्रदान की पहल करने का प्रावधान है.

US Congressional committee passes bill to promote Mahatma Gandhi and Martin Luther King Jr legacies in Hindi
US Congressional committee passes bill to promote Mahatma Gandhi and Martin Luther King Jr legacies in Hindi

अमेरिकी कांग्रेस की एक प्रमुख समिति ने 29 जुलाई 2020 को महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासतों का प्रचार करने हेतु नागरिक अधिकारों के पैरोकार जॉन लेविस द्वारा लिखा एक विधेयक को पारित कर दिया है. इस बिल का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत को बढ़ावा देना है.

भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा द्वारा अनुमोदित ‘गांधी-किंग एक्सचेंज एक्ट’ को सदन की विदेश मामलों की समिति ने पारित किया. इस विधेयक में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के काम और विरासतों का अध्ययन करने हेतु अमेरिका तथा भारत के बीच आदान-प्रदान की पहल करने का प्रावधान है.

मुख्य बिंदु

• इस विधेयक से अमेरिका के विदेश विभाग को भारत सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों के शोधार्थियों हेतु वार्षिक शैक्षिक मंच स्थापित करने का अधिकार मिल जायेगा.

• यह शैक्षिक मंच मोहनदास करमचंद गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासतों पर केंद्रित होगा.

• लेविस ने डॉ. किंग की भारत यात्रा की 50वीं वर्षगांठ पर भारत में एक प्रतिनिधिमंडल का साल 2009 में नेतृत्व किया था.

• उन्होंने इस यात्रा से प्रेरित होकर संघर्ष के समाधान की कोशिशों और मौजूदा नीति में बदलावों हेतु महात्मा गांधी और डॉ. किंग जूनियर के सिद्धांतों को लागू करने के उद्देश्य से इस विधेयक को तैयार किया.

• प्रस्ताव में कहा गया कि जॉन लेविस ने समाज के लिए लड़ाई लड़ी, वो सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया में एक हीरो थे. उन्होंने मानवता, समानता और न्याय के लिए आवाज उठाई.

• प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जैसे महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग ने समाज के लिए कार्य किया, वैसे ही जॉन लेविस ने समाज के लिए कार्य किया है. ऐसे में ये आवश्यक है कि हम आने वाली पीढ़ी को इनके संबंध में बताएं. इस प्रस्ताव के तहत अब दोनों देशों की सरकार की ओर से राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में दोनों हस्तियों के बारे में पढ़ाया जाएगा.

भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने क्या कहा?

भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा कि जॉन लेविस न केवल अमेरिका बल्कि विश्वभर में नागरिक अधिकारों के नायक थे. वे सभी के लिए मानवाधिकार, समानता, न्याय तथा लोकतंत्र के लिए लड़े. महात्मा गांधी और डॉ. किंग की तरह कांग्रेस सदस्य लेविस ने अहिंसा के अपने कामों के जरिए दुनिया को आकार दिया और उनकी जीवन गाथा पूरे इतिहास में गूंजेगी.

कौन थे जॉन लेविस?

जॉन लेविस ने महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की तरह ही अहिंसा के अपने कार्यों के माध्यम से दुनिया को आकार दिया. जॉन लेविस ने समाज के लिए लड़ाई लड़ी, वो सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया में एक हीरो थे. उन्होंने साल 2009 में भारत का दौरा किया था. जॉन लेविस का हाल ही में 17 जुलाई 2020 को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News