Nobel Prize 2021: मेडिसन में David Julius और Ardem Patapoutian को संयुक्त पुरस्कार, जानें विस्तार से

Oct 4, 2021, 16:11 IST

Nobel Prize 2021:  वर्ष 2021 के लिए मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार (Nobel Medicine Prize) का घोषणा कर दिया गया है. इस बार अमेरिका के डेविड जूलियस (David Julius) और अर्डेम पटापौटियन (Ardem Patapoutian) को संयुक्‍त रूप से यह पुरस्‍कार दिया गया है.

US scientists Julius and Patapoutian win 2021 Nobel Prize in Medicine
US scientists Julius and Patapoutian win 2021 Nobel Prize in Medicine

Nobel Prize 2021:  नोबेल पुरस्कार 2021 (Nobel Prize 2021) का घोषणा हो चुका है. वर्ष 2021 के लिए मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार (Nobel Medicine Prize) का घोषणा कर दिया गया है. इस बार अमेरिका के डेविड जूलियस (David Julius) और अर्डेम पटापौटियन (Ardem Patapoutian) को संयुक्‍त रूप से यह पुरस्‍कार दिया गया है.

डेविड जूलियस और अर्डेम पटापौटियन को तापमान और स्पर्श के रिसेप्टर्स पर खोजों के लिए संयुक्‍त रूप से नोबेल मेडिसिन पुरस्कार से नवाजा गया है. नोबेल प्राइज की घोषणा 04 अक्टूबर 2021 को नोबेल कमेटी के महासचिव थॉमस पर्लमैन (Thomas Perlmann) ने की.

नोबेल जूरी की तरफ से क्या कहा गया?

नोबेल जूरी की तरफ से कहा गया कि इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की अभूतपूर्व खोजों ने हमें यह समझाया है कि कैसे गर्मी, ठंड और यांत्रिक बल तंत्रिका आवेगों को शुरू कर सकते हैं जो हमें दुनिया को समझने और अनुकूलित करने की अनुमति देते हैं.

डेविड जूलियस: एक नजर में

डेविड जूलियस (David Julius) का जन्‍म वर्ष 1955 में अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर में हुआ था. उन्‍होंने साल 1984 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. वे इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सेन फ्रांसिस्‍को में प्रोफेसर हैं.

अर्डेम पटापौटियन: एक नजर में

अर्डेम पटापौटियन (Ardem Patapoutian) का जन्‍म साल 1967 में लेबनान के बेरूत में हुआ था. वे बाद में युद्ध प्रभावित बेरूत से अमेरिका के लांस एंजिलिस शिफ्ट हो गए थे. वे साल 1996 में कैलिफोर्निया इंस्‍टीटयूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, पेसाडेना से पीएचडी की डिग्री हासिल की. वे साल 2000 से स्क्रिप्‍स रिसर्च, ला जोला, कैलिफोर्निया में कार्यरत हैं. वे इस समय प्रोफेसर हैं.

नोबेल पुरस्कार क्या हैं?

इस पुरस्कार की शुरुआत नोबेल फाउंडेशन की ओर से साल 1901 की गई थी. ये पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है. उन लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने पिछले साल के दौरान मानव जाति को सबसे बड़ा फायदा पहुंचाया हो. ये पुरस्कार शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दुनिया का सर्वोच्च पुरस्कार है. इसमें विजेता को एक मेडल, एक डिप्लोमा और मोनेटरी पुरस्कार दिया जाता है.

जाने कौन थे अल्फ्रेड नोबेल?

डायनामाइट की खोज करने वाले अल्फ्रेड नोबेल एक वैज्ञानिक थे. उन्होंने लगभग 355 आविष्कार किए. दिसंबर उन्होंने 1896 में मौत से पहले अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा एक ट्रस्ट के लिए सुरक्षित रख दिया. उनकी इच्छा थी कि इस पैसे के ब्याज से हर साल उन लोगों को सम्मानित किया जाए जिनका काम मानव जाति के लिए सबसे कल्याणकारी हो.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News