केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 8 फरवरी 2017 को पुस्तक वीरप्पन, चेज़िंग द ब्रिगंड का लोकार्पण किया गया.
पुस्तक के लेखक के विजय कुमार गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार हैं.
इस पुस्तक को वीरप्पन के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में एक अधिकारिक तथ्य के रूप में माना जा सकता है क्योंकि विजय कुमार की ही अगुआई तमिलनाडु स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा यह मुठभेड़ हुई थी.
पुस्तक के बारे में
• यह पुस्तक देश के सबसे खतरनाक वन्य डाकू के बारे में विस्तृत समीक्षा है.
• इस पुस्तक में वीरप्पन के जीवन से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया गया है. इसमें 1952 में वीरप्पन के जन्म से लेकर 2004 में हुआ उसका शूटआउट सभी कुछ विस्तार से बताया गया है.
• इसमें बताया गया है कि वह किस प्रकार एक छोटे से तस्कर से आगे चलकर एक खूंखार हत्यारा एवं चंदन तस्कर बन गया.
• पुस्तक में वीरप्पन द्वारा किये गये हाई-प्रोफाइल अपहरण तथा निर्मम हत्याओं का भी जिक्र किया गया है.
विजय कुमार
• वे 1975 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
• उन्होंने हैदाराबाद स्थित प्रतिष्ठित सरकार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनए) का 2008 में नेतृत्व किया.
• वे केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के निदेशक पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz 18 से 24 अगस्त 2025: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किस भारतीय ने जीता?
परीक्षण और प्रश्नएसेट मोनेटाइजेशन से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए, पढ़ें खबर
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 22 अगस्त 2025: दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation