भारतीय संगीत जगत में 80 और 90 के दशक में सुप्रसिद्ध गायक मोहम्मद अज़ीज़ का 27 नवंबर 2018 को निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे.
‘माई नेम इज लखन’ और ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ जैसे कई सुपरहिट गानों से श्रोताओं के दिलों में जगह बनाने वाले जाने-माने गायक मोहम्मद अजीज का हृदयगति रुकने से निधन हो गया. उन्होंने अंतिम सांस मुंबई के नानावती अस्पताल में ली.
मोहम्मद अज़ीज़ के बारे में जानकारी
• मोहम्मद अज़ीज़ ने बॉलीवुड ही नहीं बंगाली और उड़िया में भी प्रसिद्ध थे. उनका जन्म 2 जुलाई 1954 को पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में हुआ.
• वह गायकी में 1982 में सक्रिय रहे और अंत तक अपनी कर्णप्रिय आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहे.
• गायकी के शुरुआती जीवन में अजीज कोलकाता के गालिब रेस्त्रां में गाया करते थे और फिर मुंबई की तरफ रुख किया. वह मोहम्मद रफी की गायकी के कायल थे.
• वह वर्ष 1982 में मुंबई आए तो उन्हें पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था. अज़ीज़ को अणु मलिक ने रिकॉर्डिंग रूम में बुलाया और फिल्म 'मर्द' का टाइटल सॉन्ग 'मर्द तांगेवाला' गाने को कहा. इसी गाने से मो. अजीज को बड़ी पहचान मिली थी.
• अज़ीज़ ने कई फिल्मों के हिट गाने गाए. लाल दुपट्टा मलमल का, मैं से मीना से न साकी से जैसे सैकड़ों हिट गाने गाए हैं. अजीज ने मर्द के अलावा बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी फिल्मों में गाने गाए.
• मोहम्मद अजीज ने ओडिया भाषा में भगवान जगन्नाथ के लिए भजन भी गाए जो काफी लोकप्रिय हुए थे.
मोहम्मद अज़ीज़ के लोकप्रिय गीत
• आजकल याद कुछ रहता नहीं (1986)
• ऐसी अपनी जोड़ी ऐसा अपना प्यार (1988)
• मितवा भूल न जाना (1988)
• लाल दुपट्टा मलमल का (1989)
• मैं से मीना से न साकी से (1987)
• माय नेम इज़ लखन (1988)
फैक्ट बॉक्स: अंडमान की सेंटिनल जनजाति के बारे में रोचक तथ्य
वर्ष 2017 में विश्वभर में प्रतिदिन 137 महिलाओं की हत्या की गई: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation