दुनिया के रहने हेतु सबसे अच्छे शहर में आस्ट्रिया की राजधानी वियना (Vienna) है. इस सूची में भारत समेत दक्षिणी एशियाई देशों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. बता दें कुल 140 शहरों की सूची में देश की राजधानी दिल्ली 112वें और मुंबई 117वें पायदान पर है.
वहीं इस सूची में ऑस्ट्रिया का वियना शहर शीर्ष पर है. द इकनॉमिस्ट मैगजीन द्वारा जारी वार्षिक वैश्विक लिवेबिलिटी सूचकांक में पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची एवं बांग्लादेश की राजधानी ढाका को विश्व में सबसे कम रहने लायक शहरों में रखा गया है.
इस सूची में सबसे नीचे
इस सूची में सबसे नीचे सीरिया की राजधानी दमिश्क को रखा गया है. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 14 फरवरी से 13 मार्च के बीच किए गए 2022 के सर्वेक्षण में लिवेबिलिटी इंडेक्स बहुत तेजी से बढ़ा है.
सूची में डेनमार्क का कोपेनहेगन दूसरे स्थान पर
सूची में डेनमार्क का कोपेनहेगन दूसरे जबकि स्विट्ज़रलैंड का ज़्यूरिख और कनाडा का कैलगरी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है. गौरतलब है कि शीर्ष 10 शहरों की सूची में 6 यूरोपीय शहर शामिल हैं.
शहरों की रैकिंग कैसे की गई?
शहरों की रैकिंग राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिरता, शिक्षा, अपराध और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच समेत कई कारकों के आधार पर की गई है.
विश्व का सबसे अच्छा शहर
द इकोनॉमिस्ट की इस रैंकिंग में ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना को पहला स्थान मिला है तथा रहने के हिसाब से वो विश्व का सबसे अच्छा शहर है. वियना ने दो साल बाद शीर्ष पर वापसी की है तथा वे साल 2018 और साल 2019 में भी इस सूची में शीर्ष पर रहा था.
रहने के हिसाब से टॉप 10 शहर
रहने के हिसाब से अन्य अच्छे शहरों की बात करें तो टॉप 10 में वियना के बाद डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन का नंबर है. इसके बाद स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक, कनाडा के कैलगरी और वैंकूवर, स्विट्जरलैंड के जेनेवा, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, कनाडा के टोरंटो, नीदरलैंड के एम्स्टर्डम, जापान के ओसाका और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का नंबर है. ओसाका और मेलबर्न दोनों सूची में संयुक्त रूप से दसवें नंबर पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation