Vo Van Thuong: वो वान थुओंग चुने गए वियतनाम के नए राष्ट्रपति, पार्टी पोलितब्यूरो के सबसे युवा सदस्य

वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) को चुन लिया गया है. पिछले महीने एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अचानक इस्तीफा दे दिया था.

वो वान थुओंग चुने गए वियतनाम के नए राष्ट्रपति
वो वान थुओंग चुने गए वियतनाम के नए राष्ट्रपति

वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) को चुन लिया गया है. पिछले महीने एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अचानक इस्तीफा दे दिया था.

चुने गए नए राष्ट्रपति वो वान थुओंग पार्टी के पोलितब्यूरो के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं. जो देश की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशिया का एक देश है इसकी राजधानी हनोई है.

पार्टी पोलित ब्यूरो के सबसे युवा सदस्य:

वो वान थुओंग, सीपीवी के पोलित ब्यूरो के सबसे कम उम्र के सदस्य है. 52 वर्षीय थुओंग को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नामित किया है. थुओंग का जन्म 13 दिसम्बर 1970 को हुआ था.   

उन्हें आमतौर पर गुयेन फु ट्रोंग का नजदीकी माना जाता है जो पार्टी के महासचिव और वियतनाम में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है. गुयेन फु ट्रोंग ने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी.

वो वान थुओंग का पॉलिटिकल करियर:

थुओंग ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1993 में छात्र और युवा मामलों पर काम करते हुए की थी. उन्होंने दर्शनशास्त्र में एम.ए. किया हुआ है.

वो वान थुओंग वर्ष 1999 से 2004 के मध्य 5वीं हो ची मिन्ह सिटी पीपुल्स काउंसिल के सदस्य थे. वह जुलाई 2007 में 12वीं नेशनल असेंबली चुने गए थे. 

वह 15 अप्रैल 2014 को, हो ची मिन्ह सिटी पार्टी कमेटी, 9वें कार्यकाल (2010-2015) के उप स्थायी सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके है. 

वो वान थुओंग को वर्ष 2011 में वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की 11वीं कांग्रेस में, पार्टी की 11वीं केंद्रीय समिति का फुल मेम्बर चुना गया था.

26 जनवरी 2016 को थोंग को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की 12वीं सेंट्रल कमेटी का सदस्य चुना गया. जो 46 वर्ष की आयु में 12वें पोलित ब्यूरो के सबसे कम उम्र के सदस्य थे.

22 मई 2016 को, उन्हें 14वीं नेशनल असेंबली (2016-2021) के सदस्य के रूप में चुना गया था.

भ्रष्टाचार के आरोप के बाद गुयेन जुआन फुक ने दिया था इस्तीफा:

जनवरी में वियतनाम के तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया था. उस समय यह भी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है. लेकिन उन्होंने भारी दबाव के बीच इस्तीफा दे दिया था. गुयेन जुआन फुक वर्ष 2016 से 2021 के बीच देश के प्रधानमंत्री भी रहे थे.

वियतनाम के लिए एक नई शुरुआत: 

थुओंग को राष्ट्रपति के रूप में चुनना देश की राजनीति में एक बड़ा कदम है. हनोई स्थित एक राजनयिक अनुसार थुओंग का चुनाव महासचिव ट्रोंग द्वारा समर्थित है. संसद के ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, थुओंग को 98.38% वोट मिले है. इस तरह से वो वान थुओंग की जिम्मेदारी देश के लिए काफी बढ़ जाती है. साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि साफ छवि वाले थुओंग देश को प्रगति की ओर ले जायेंगे.    

इसे भी पढ़े:

World Wildlife Day 2023: जानें शहरीकरण कैसे प्रभावित कर रहा वन्यजीव संरक्षण को, जानें थीम सहित सब कुछ

Craig Fulton: क्रेग फुल्टन बने इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच, बेल्जियम को बना चुके है वर्ल्ड चैंपियन

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play