भारत के प्रसिद्ध बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 05 अग्स्त 2017 को प्रो-बॉक्सिंग चैंपियनशिप मुकाबले में चीन के ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर प्रोफ़ेशनल करियर की लगातार नौंवीं फ़ाइट जीती.
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सुपर मिडिलवेट (76.2 किग्रा) श्रेणी में चीन के मुक्केबाज मैमेतअली को 96-93, 95-94, 95-94 अंकों से शिकस्त दी. दस राउंड के इस बाउट में विजेंदर ने सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की.
मुंबई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में आयोजित इस मुकाबले में विजेंदर ने न केवल अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट ख़िताब बरकरार रखा बल्कि डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट टाइटल भी जीत लिया.
विजेंदर सिंह के मुकाबले
• 10 अक्टूबर 2015 को मैनचेस्टर में आयोजित प्रोबॉक्सिंग मुकाबले में विजेंदर ने ब्रिटेन के सोनी ह्विटिंग को नॉक आउट किया.
• 7 नवंबर 2015, डब्लिन (आयरलैंड) में आयोजित मुकाबले में ब्रिटेन के डिन गिलेनको नॉक आउट किया.
• 19 दिसंबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन) में बुल्गारिया के सेमट हुसिनोव को नॉक आउट किया.
• हंगरी के एलेक्जेंडर होरवैथ को 12 मार्च 2016 को लिवरपूल (ब्रिटेन) में नॉक आउट किया.
• 30 अप्रैल 2016, लंदन(ब्रिटेन) : फ्रांस के मैटिज रोयर को नॉक आउट किया
• 13 मई 2016, बोल्टन(ब्रिटेन) में पोलैंड के आंद्रे सोल्ड्रा को नॉक आउट किया.
• 16 जुलाई 2016, नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराया (यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल जीता.
• 17 दिसंबर 2016, नई दिल्ली में आयोजित मुकाबले में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉक आउट किया. डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा.
• 5 अगस्त 2017, मुंबई में हुए मुकाबले में चीन के जुल्फिकार मैमेतिअली को हराया. डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation