भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास स्वरुप को 16 फरवरी 2017 को कनाडा में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया. वे अरुण कुमार साहू का स्थान लेंगे. विकास स्वरुप इससे पूर्व नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे.
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता पद पर रहते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विदेश मंत्रालय की राय विश्व के सामने रखी. उनके स्थान पर यह पद कौन संभालेगा इसकी जानकारी मंत्रालय द्वारा अभी नहीं दी गयी.
विकास स्वरुप लेखक भी हैं, उनके द्वारा लिखे गये उपन्यास ‘क्यू एंड ए' पर ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ भी बनाई जा चुकी है.
विकास स्वरुप
• वे वर्ष 1986 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं.
• वर्ष 2000 से 2003 के मध्य लंदन में तैनाती के दौरान उन्होंने अपना पहला उपन्यास ‘क्यू एंड ए’ लिखा.
• यह उपन्यास 43 भाषाओं में प्रकाशित हो चुका है.
• उन्होंने टाइम, न्यूज़वीक, द गार्जियन, द टेलीग्राफ (ब्रिटेन), द फाइनेंशियल टाइम्स (ब्रिटेन) और लिबरेशन समेत कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए भी लिखा.
• वे मूलतः लखनऊ के रहने वाले हैं.
• विकास का दूसरा उपन्यास 'सिक्स सस्पेक्ट्स' वर्ष 2016 में प्रकाशित हो चुका है. इस उपन्यास पर बीबीसी द्वारा फिल्म बनाई जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation