विराट कोहली ICC अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट खिलाड़ी के साथ वर्ष 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित

Jan 22, 2019, 15:01 IST

क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने एक ही साल में तीनों बड़े आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) अपने नाम किए हैं.

Virat Kohli bags ICC top awards
Virat Kohli bags ICC top awards

क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 22 जनवरी 2019 को वर्ष 2018 के पुरस्कारों की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को तीन सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों से नवाजा है. इसके अतिरिक्त आईसीसी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम ऑफ़ द इयर भी घोषित की है.

विराट कोहली को आईसीसी अवॉर्ड्स में क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. विराट कोहली इसके अलावा आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुने गए और दोनों टीमों के कप्तान नियुक्त किए गए हैं.

 

 

विराट कोहली के रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने एक ही साल में तीनों बड़े आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) अपने नाम किए हैं. विराट ने साल 2018 में 55.08 की औसत से 13 टेस्ट मैचों में 1322 रन बनाए, जिसमें पांच सेंचुरी भी शामिल हैं. इसके आलावा विराट ने 14 वनडे मैचों में 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 6 सेंचुरी भी बनाई हैं. वर्ष 2018 में बनाए गये उनके रिकॉर्ड के आंकड़े इस प्रकार हैं:

कुल मैच खेलेः 37 मैच ( 13 टेस्ट, 14 वनडे, 10 T-20), 47 पारियां

कुल रन बनाएः 2,735 रन (1,322 टेस्ट, 1,202 वनडे, 211 टी 20)

कुल औसत: 68.37

सेंचुरी, फिफ्टीः 11 सेंचुरी ( 5 टेस्ट, 6 वनडे), 9 फिफ्टी

 


आईसीसी टीम ऑफ़ द इयर-2018

•    आईसीसी ने आईसीसी टीम ऑफ़ द इयर-2018 को बैटिंग क्रम के अनुसार घोषित किया है. भारत के अतिरिक्त इस टीम में न्यूज़ीलैंड से तीन, श्रीलंका, विडींज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है.

•    न्यूज़ीलैंड के टॉम लैथम के साथ श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप चुने गये हैं.

•    न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन को नंबर 3 पर और कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर चुना गया है.

•    इसके बाद नंबर 5 पर न्यूज़ीलैंड के हेनरी निकोल्स, नंबर 6 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं.

•    नंबर 7 पर जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज), 8 पर कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), 9 नंबर पर नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 10 नंबर पर जसप्रीत बुमराह (भारत) और 11वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) को मौका मिला है.

टिप्पणी

यह पहला अवसर है जब विराट कोहली को तीनों आईसीसी ख़िताब एक साथ मिले हैं लेकिन वनडे क्रिकेट के लिए यह लगातार दूसरी बार है, जब उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया हो. वर्ष 2018 में भी विराट यह ख़िताब जीत चुके हैं. विराट ने वर्ष 2018 में वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की थी.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News