पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये.
इसके साथ ही किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे तेज 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अब किंग कोहली सबसे तेज 25,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है.
𝐌𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐔𝐧𝐥𝐨𝐜𝐤𝐞𝐝! 🔓
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Congratulations @imVkohli on reaching 2️⃣5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ international runs in international cricket! 🫡
Simply sensational 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Ka4XklrKNA
विराट ने 549 पारियों में हासिल किया यह मुकाम:
किंग कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि 549 इंटरनेशनल परियों में हासिल की है जो विश्व क्रिकेट में किसी भी क्रिकेटर द्वारा खेली गयी पारियों में से सबसे कम है. सचिन तेंदुलकर ने 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रनों का मुकाम 577 पारियों में हासिल किया था.
उनके अलावा इस लिस्ट में अब तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशःरिकी पोंटिंग (588 पारियां) और जैक्स कैलिस (594 पारियां) का नंबर आता है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में अपने 25000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभी प्रारूपों में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. विराट ने यह मुकाम 492 इंटरनेशनल मैचों में हासिल किया है.
विराट का प्रदर्शन:
फॉर्मेट | मैच | पारी | रन | शतक |
टेस्ट | 106 | 180 | 8195 | 27 |
वनडे | 271 | 262 | 12809 | 46 |
T20I | 115 | 107 | 4008 | 01 |
कुल | 492 | 549 | 25012 | 74 |
हरमनप्रीत कौर ने रोहित को छोड़ा पीछे:
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) T20I फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गयी है. उन्होंने इस मामले में हमवतन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
महिला T20 विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच हरमनप्रीत का 149वां T20I था. उन्होंने भारतीय पुरुष कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ा जिन्होंने 148 T20I मैच खेले हैं. इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स 142 T20I मैच के साथ तीसरे नंबर पर है.
Harmanpreet Kaur SUPREMACY🙌#T20WorldCup #CricketTwitter pic.twitter.com/Y70sigG11l
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) February 19, 2023
मेंस क्रिकेटर में अब भी टॉप पर है रोहित:
मेंस क्रिकेटरों की बात करें तो भारतीय कप्तान अब भी नंबर वन पोजीशन पर बने हुए है. उन्होंने अब तक कुल 148 इंटरनेशनल मैच खेले है. उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक है जो 124 T20I मैच खेले है.
पैरी ने रोहित को किया पीछे:
T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एलिस पैरी ने सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित अभी तक कुल 39 T20 इंटरनेशनल मैच खेले है. एलिस पैरी ने इस मामले में रोहित को पीछे छोड़ते हुए अपना 40वां T20 वर्ल्ड कप मैच खेला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation