Virat Kohli: विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, हरमनप्रीत ने रोहित को छोड़ा पीछे

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर T20I फॉर्मेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गयी है. 

विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, हरमनप्रीत ने रोहित को छोड़ा पीछे
विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, हरमनप्रीत ने रोहित को छोड़ा पीछे

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये. 

इसके साथ ही किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे तेज 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अब किंग कोहली सबसे तेज 25,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है.

विराट ने 549 पारियों में हासिल किया यह मुकाम:

किंग कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि 549 इंटरनेशनल परियों में हासिल की है जो विश्व क्रिकेट में किसी भी क्रिकेटर द्वारा खेली गयी पारियों में से सबसे कम है. सचिन तेंदुलकर ने 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रनों का मुकाम 577 पारियों में हासिल किया था. 

उनके अलावा इस लिस्ट में अब तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशःरिकी पोंटिंग (588 पारियां) और जैक्स कैलिस (594 पारियां) का नंबर आता है.  श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में अपने 25000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभी प्रारूपों में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. विराट ने यह मुकाम 492 इंटरनेशनल मैचों में हासिल किया है.

विराट का प्रदर्शन:

फॉर्मेट   मैच    पारी  रन     शतक 
टेस्ट   106 180 8195 27
वनडे  271 262 12809 46
T20I 115 107 4008 01
कुल 492 549 25012 74

हरमनप्रीत कौर ने रोहित को छोड़ा पीछे:

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) T20I फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गयी है. उन्होंने इस मामले में हमवतन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. 

महिला T20 विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच हरमनप्रीत का 149वां T20I था. उन्होंने भारतीय पुरुष कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ा जिन्होंने 148 T20I मैच खेले हैं. इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स 142 T20I मैच के साथ तीसरे नंबर पर है.       

मेंस क्रिकेटर में अब भी टॉप पर है रोहित:

मेंस क्रिकेटरों की बात करें तो भारतीय कप्तान अब भी नंबर वन पोजीशन पर बने हुए है. उन्होंने अब तक कुल 148 इंटरनेशनल मैच खेले है. उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक है जो 124 T20I मैच खेले है. 

पैरी ने रोहित को किया पीछे:

T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एलिस पैरी ने सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित अभी तक कुल 39 T20 इंटरनेशनल मैच खेले है. एलिस पैरी ने इस मामले में रोहित को पीछे छोड़ते हुए अपना 40वां T20 वर्ल्ड कप मैच खेला है.     

इसे भी पढ़े:

SK Bhagawan died: कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन, यहां देखें उनका फिल्मी करियर

Dr APJ Abdul Kalam Mission 2023: छात्रों द्वारा बनाये गए 150 सैटेलाइट्स हुए लांच,यहां देखें हाइलाइट्स

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play