SK Bhagawan died: कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन, यहां देखें उनका फिल्मी करियर

कन्नड़ फिल्मों के मशहूर निर्देशक एसके भगवान का बेंगलुरु में निधन हो गया है वह 89 साल के थे और वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. एसके भगवान ने वर्ष 2019 में अपनी आखिरी फिल्म का निर्देशन किया था.

कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन
कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का निधन

कन्नड़ फिल्मों के मशहूर निर्देशक एसके भगवान का बेंगलुरु में निधन हो गया है वह 89 साल के थे और वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

दिसम्बर 2022 में उनकी तबीयत ख़राब हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसके भगवान ने दोराई राज के साथ कई तरह की फिल्मों का निर्देशन किया था. दोरई राज की मृत्यु के बाद उन्होंने फिल्म निर्माण से ब्रेक ले लिया था. 

सीएम ने जताया शोक:

निर्देशक एसके भगवान के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक श्री एस.के. भगवान के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हुआ. भगवान उनके परिवार इस दर्द को सहन करने की शक्ति दे.' 

दोराई-भगवान की जोड़ी:

दोराई राज और एसके भगवान की जोड़ी कन्नड़ सिनेमा में काफी मशहूर थी, इन दोनों ने मिलकर महान बहुमुखी प्रतिभा वाली और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों सहित 49 फिल्मों का निर्देशन किया था. एसके भगवान ने वर्ष 2019 में अपनी आखिरी फिल्म का निर्देशन किया था जो उनकी 50वीं फिल्म (अडुवा गोम्बे) थी.  

दोराई-भगवान एक भारतीय फिल्म निर्माण जोड़ी थी जिसमें निर्देशक बी. दोराई राज (मृत्यु-2000) और एस. के. भगवान शामिल थे, जो मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में सक्रिय थे.

एसके भगवान का करियर:

एसके भगवान का जन्म 5 जुलाई, 1933 को हुआ था. उन्होंने कम उम्र में ही हिरण्यह मिथ्रा मंडली के साथ थिएटर नाटकों में अभिनय शुरू कर दिया था. 
वर्ष 19५६ में उन्होंने कनगल प्रभाकर शास्त्री के असिस्टेंस के रूप में फिल्म उद्योग में काम करना शुरू किया किया था.    

आगे चलकर उन्होंने ए.सी. नरसिम्हा मूर्ति के साथ मिलकर 1967 में आई कन्नड़ फिल्म राजदुर्गदा रहस्य का सह-निदेशन किया. 

साथ ही उन्होंने अपने मशहूर जोड़ीदार दोरई के साथ मिलकर 1968 में आई फिल्म जेडारा बाले का सह-निर्देशन किया, जिसे उनके पेशेवर निर्देशन की शुरुआत के रूप में देखा गया था. साथ ही उन्होंने जेम्स बॉन्ड स्टाइल की कन्नड़ फिल्मों का निर्माण पहली बार शुरू किया था.         

एसके भगवान की प्रसिद्ध फ़िल्में:

एसके भगवान और दोराई की मशहूर जोड़ी ने कस्तूरी निवास, एराडू कनासु, बयालुदारी, होसा बेलाकु, बेंकिया बाले, गालीमातु, चंदनदा गोम्बे जैसी प्रसिद्ध फिल्मों का निर्देशन किया था. साथ ही इस जोड़ी ने गोवा दल्ली सी.आई.डी 999 जैसी जेम्स बॉन्ड स्टाइल फिल्मों का भी निर्देशन किया था.    

दोराई राज के निधन के बाद फिल्मों से रहे थे दूर:

वर्ष 2000 में दोरई राज के निधन के बाद, भगवान ने निर्देशन से एक लंबा ब्रेक लिया था. उनकी आखिरी फिल्म वर्ष 1996 बालोंदु चादुरंगा आई थी. जिसके बाद वह एक लंबे समय तक निर्देशन से दूर रहे, बाद में उन्होंने 85 साल की उम्र में वर्ष 2019 में अडुवा गोम्बे फिल्म से वापसी की थी.     

इसे भी पढ़े:

Dr APJ Abdul Kalam Mission 2023: छात्रों द्वारा बनाये गए 150 सैटेलाइट्स हुए लांच,यहां देखें हाइलाइट्स

उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर में, जानें क्यों है खास

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play