भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) पहुंच गई है. इस आंकड़े पर पहुंचने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
विराट कोहली की इस उपलब्धि पर उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी बधाई दी है. बता दें कि विराट कोहली लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. वे अपने जिम के वीडियो के साथ-साथ कई शानदार वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
Virat Kohli - the first cricket star to hit 100 million followers on Instagram 🎉 pic.twitter.com/HI1hTSbo8M
— ICC (@ICC) March 1, 2021
प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर
10 करोड़ का आंकड़ा छूते ही विराट कोहली अब फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं. भारत में विराट कोहली के बाद 6 करोड़ फॉलोअर्स के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर हैं.
विराट कोहली 23वें स्थान पर
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 50 की सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय शख्स हैं. विराट कोहली का क्रेज भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली 23वें स्थान पर हैं. खेल की दुनिया में उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार हैं.
एथलीट्स की ओवरऑल सूची में चौथे स्थान पर
वे एथलीट्स की ओवरऑल सूची में अभी भी चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे आने वाले तीनों खिलाड़ी फुटबॉलर ही हैं. सबसे पहले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनके पास 26.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं. दूसरे स्थान पर लियोनेल मेसी हैं. अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर को 18.6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. ब्राजील के नेमार को इंस्टाग्राम पर 14.7 करोड़ फॉलो करते हैं.
तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में हैं विराट कोहली
विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में ICC रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. वे वनडे में टॉप पर हैं, जबकि टेस्ट में 5वें स्थान और टी-20 में 7वें स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 251 वनडे में 59.31 की औसत से 12,040 रन बनाए हैं. जबकि 90 टेस्ट मैचों मे 7,490 रन बना चुके हैं. वे 85 टी-20 में 2,928 रन बना चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation