Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत का पहले यूपीआई एटीएम, G20 शिखर सम्मेलन 2023, भारत का पहला AI-संचालित एंटी-ड्रोन सिस्टम आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत के पहले यूपीआई एटीएम को किस पेमेंट सर्विसेज द्वारा लांच किया गया है?
(a) एयरटेल पेमेंट बैंक
(b) हिटाची पेमेंट सर्विसेज
(c) बजाज फाइनेंस
(d) आदित्य बिड़ला कैपिटल
2. G20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम क्या है?
(a) 'वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर'
(b) ग्लोब टूगेदर
(c) वर्ल्ड ईज फैमिली
(d) इनमें से कोई नहीं
3. इंडिया पोस्ट ने ई-कॉमर्स निर्यात इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
(a) ईकार्ट
(b) शिपरॉकेट
(c) ब्लूडर्ट
(d) अमेजन
4. 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के ऑफिसियल स्पोंसर के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) अमूल
(b) पेटीएम
(c) जिओ
(d) एयरटेल इंडिया
5. इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन के सदस्य के रूप में किस भारतीय को चुना गया है?
(a) लोकेश सूजी
(b) कपिल देव
(c) अभिषेक सिन्हा
(d) अभिनव बिंद्रा
6. भारत के पहले AI-संचालित एंटी-ड्रोन सिस्टम को क्या नाम दिया गया है?
(a) प्रखर
(b) चेतक
(c) इंद्रजाल
(d) गगनयान
7. सिंगापुर के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(a) हलीमा याकूब
(b) थर्मन शनमुगरत्नम
(c) ली सीन लूंग
(d) इनमें से कोई नहीं
8. कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) उदय कोटक
(b) यशस्वी सिन्हा
(c) दीपक गुप्ता
(d) राजीव कपूर
9. डूरंड कप 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) ईस्ट बंगाल
(b) मोहम्मडन एससी
(c) केरल ब्लास्टर्स
(d) मोहन बागान सुपर जाइंट
10. नैसकॉम के नए चेयरपर्सन के रूप में किसे चुना गया है?
(a) राजेश नांबियार
(b) अतुल सक्सेना
(c) राजीव सिन्हा
(d) मोहित कुमार
उत्तर:-
1. (b) हिटाची पेमेंट सर्विसेज
भारत के पहले यूपीआई एटीएम को हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने लांच कर दिया है. हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने एनपीसीआई के सहयोग से इसे लांच किया है. यूपीआई एटीएम कार्ड रहित नकद निकासी की सुविधा प्रदान करता है जिससे फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है. UPI ऐप की मदद से यूजर अपने कई बैंक एकाउंट्स से पैसे निकाल सकते है.
2. (a) 'वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर'
18वां G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 09-10 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम "वसुधैव कुटुंबकम - वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर," है. इस सम्मेलन में G20 के सदस्य देश के अलावा 09 गेस्ट कंट्री भी भाग लेंगी. वर्ष 2024 में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राजील में किया जायेगा.
3. (b) शिपरॉकेट
ई-कॉमर्स निर्यात इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए इंडिया पोस्ट ने शिपरॉकेट के साथ भागीदारी की है. महानिदेशक (डाक सेवा) आलोक शर्मा और शिपरॉकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल गोयल की उपस्थिति में यह समझौता हुआ.
4. (a) अमूल
हांगझू, चीन में आयोजित होने वाले 19वें एशियाई 2022 खेलों के लिए भारतीय दल के ऑफिसियल स्पोंसर के रूप में अमूल को नामित किया गया है. 19वें एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किये जायेंगे. 19वें एशियन गेम्स 2022 में 40 खेलों में 482 इवेंट कराये जायेंगे. यह पिछले वर्ष ही आयोजित होने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
5. (a) लोकेश सूजी
इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन (आईईएसएफ) की जनरल बॉडी ने ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईएसएफआई) के निदेशक और एशियन ईस्पोर्ट्स फेडरेशन (एईएसएफ) के उपाध्यक्ष लोकेश सूजी को तीन साल के कार्यकाल के लिए अपनी सदस्यता समिति के लिए चुना है. इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन की स्थापना 2008 में की गयी थी, इसका उद्देश्य ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है.
6. (c) 'इंद्रजाल'
हैदराबाद स्थित एक रोबोटिक्स फर्म (ग्रेने रोबोटिक्स) ने AI संचालित एक अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन प्रणाली का अनावरण किया है जिसे इंद्रजाल (Indrajaal) नाम दिया गया है. यह सिस्टम न केवल परमाणु प्रतिष्ठानों, तेल क्षेत्रों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रक्षा कर सकता है, बल्कि किसी भी प्रकार के ड्रोन से पूरे शहर की भी रक्षा कर सकता है. इंद्रजाल को 4,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन से बचाव के लिए डिज़ाइन किया गया है.
7. (b) थर्मन शनमुगरत्नम
हाल ही में सिंगापुर में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में भारतवंशी थर्मन शनमुगरत्नम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वे देश के 9वें राष्ट्रपति होंगे. थर्मन ने चीनी मूल के 2 प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए यह चुनाव जीता. इस चुनाव में उन्हें कुल 70.4% वोट प्राप्त हुए. वह हलीमा याकूब का स्थान लेंगे. सिंगापुर, दक्षिण पूर्व एशिया का एक आइलैंड देश है.
8. (c) दीपक गुप्ता
कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के तौर पर दीपक गुप्ता को नियुक्त किया गया है. कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ उदय कोटक ने इस साल के अंत में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पद से इस्तीफा दे दिया था. नए सीईओ की नियुक्ति तक वर्तमान संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है.
9. (d) मोहन बागान सुपर जाइंट
मोहन बागान सुपर जाइंट ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर डूरंड कप 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया. मोहन बागान इससे पहले वर्ष 2000 में डूरंड कप खिताब जीता था. उन्होंने 2004, 2009 और 2019 में फाइनल में जगह बनाई लेकिन ख़िताब नही जीत पाए थे. डूरंड कप 2023 3 अगस्त को शुरू हुआ था, यह टूर्नामेंट का 132वां संस्करण था, जिसमे 24 टीमों ने भाग लिया.
10. (a) राजेश नांबियार
प्रौद्योगिकी उद्योग निकाय नैसकॉम ने कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश नांबियार को नए चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया है. नांबियार नए अध्यक्ष के रूप में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी का स्थान लिया है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) एक भारतीय गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1988 में की गयी थी.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 03 सितंबर से 09 सितंबर 2023
क्या है G20, जिसकी मेजबानी कर रहा भारत, 10 सवाल-जवाब में जानें सबकुछ
कैसे मिला था देश को 'INDIA' नाम, जानिए क्या हैं नाम बदलने की संवैधानिक प्रक्रिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation