Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से G20 शिखर सम्मेलन 2023, भारत का पहला UPI एटीएम, वनडे क्रिकेट विश्व कप आदि शामिल हैं.
1. क्या है भारत मंडपम जहां आयोजित हो रहा G20 समिट
भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. यह सम्मेनल नई दिल्ली में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा. भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर को विशेष रूप से तैयार किया गया है. इस समिट में दुनिया के कई देशों के नेता शामिल हो रहे है. इस बैठक में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने घोषणा की है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस सम्मेलन में भाग ले रहे है.
2. वायु सेना के इस जांबाज ने 10000 फीट की ऊंचाई पर मनाया G20 का जश्न
G20 शिखर सम्मेलन 2023 के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसमें शामिल होने वाले विदेशी मेहमान भी भारत आने शुरू हो गए है. इसका आयोजन अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में किया जायेगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. देश सहित पूरी दुनिया में इस G20 सम्मेलन की चर्चा हो रही है. ऐसे में भारतीय वायु सेना भी इस जश्न में शामिल हो गया है. विंग कमांडर गजानंद यादव एक पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर है. वह इंडियन एयरफोर्स की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा (AkashGanga) के सदस्य है. उन्होंने अपने पूरे करियर में 2900 से अधिक बार आसमान से छलांग लगा चुके हैं.
3. ऑनलाइन गेमिंग पर GST कैसे होगा कैलकुलेट?
ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो से जुड़े मुद्दे पर सरकार ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो से जुड़े लेनदेन में टैक्स कैलकुलेशन को लेकर वित्त मंत्रालय ने GST कानून में संशोधन को नोटिफाई कर दिया है. जारी किये गए नए नोटिफिकेशन में GST कैलकुलेशन के लिए मूल्यांकन पद्धति (Valuation Methodology) का जिक्र किया गया है. इस विषय पर पिछले महीने हुई GST काउंसिल की मीटिंग में फैसला लिया गया था. जिसके आधार पर यह संशोधन किया गया है.
4. ATM कार्ड से नहीं, सीधे UPI से निकालें कैश
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से भारत का पहला UPI एटीएम लांच कर दिया गया है. इसकी मदद से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के आप यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकते है. अब लोग बिना एटीएम के अपने खाते से कैश निकाल सकते है. यह सुविधा हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने शुरू की है. यह UPI एटीएम सुविधा अभी केवल व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) पर शुरू की गयी है. व्हाइट लेबल एटीएम वो एटीएम होते है जिनका संचालन गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा किया जाता है.
5. क्या है G20, जिसकी मेजबानी कर रहा भारत
ग्रुप ऑफ़ 20 या G20 देशों की शीर्ष बैठक 09 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. वर्ष 2023 G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. इस G20 बैठक में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, जापान सहित तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि G20 क्या है और इसका गठन क्यों किया गया है? चलिये हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देते है. रुप ऑफ़ 20 या G20 दुनिया के 19 देशों और यूरोपियन यूनियन का एक समूह है. इसकी स्थापना वर्ष 1999 में G7 देशों द्वारा किया गया था.
6. जानें दुनिया के उन 07 देशों के बारें में जिन्होंने अपने नाम बदले?
दुनिया भर में किसी स्थान या देश के नाम में परिवर्तन करने का इतिहास काफी पुराना है. पूरे इतिहास में देश के नामों में परिवर्तन हुए है. इस प्रकार के परिवर्तन अक्सर राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक कारकों से प्रभावित होते हैं. किसी भी देश के नाम में परिवर्तन उसकी पहचान, संप्रभुता या ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक हो सकता है. इस आर्टिकल में हम ऐसे देशों के इतिहास को जानेंगे जिन्होंने अपने नाम में परिवर्तन किये है साथ ही उसके पीछे के कारणों को भी जानने की कोशिश करेंगे.
7. Delhi G20 Summit में मेहमानों को कौन से भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे
भारत 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. भारत की अध्यक्षता में दुनिया के बड़े लीडर इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे है जहां अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास आदि जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. ऐसे में भारत ने इसमें शामिल हो रहे मेहमानों के ठहरने और खाने की विशेष व्यवस्था की है. G20 समिट को देखते हुए शहर में स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए है.
8. कैसे मिला था देश को 'INDIA' नाम, जानिए क्या हैं नाम बदलने की संवैधानिक प्रक्रिया
भारत के सभी लोग अभी तक देश को 'भारत' और 'इंडिया' दोनों नामों से बुलाते है लेकिन हाल के समय में देश में एक नई बहस शुरू हो गयी है. क्या अब देश का नाम सिर्फ 'भारत' ही हो जायेगा, क्या 'इंडिया' शब्द को हमेशा के लिए हटा दिया जायेगा. मीडिया में चर्चा है कि मोदी सरकार 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले विशेष सत्र में संविधान से 'इंडिया' शब्द हटाने का प्रस्ताव ला सकती है. वैसे तो देश के नाम को 'इंडिया' से 'भारत' करने की मांग पहले भी उठाई जा चुकी है. हाल ही में यह चर्चा का विषय तब बन गया जब G-20 समिट के लिए विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों को राष्ट्रपति की ओर से जो न्योता भेजा गया है, उसमें 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा है. तब से यह चर्चा का विषय बन गया है.
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक किया जायेगा. टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की चयन समिति ने विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ के बीच बैठक हुई थी. यह अभी प्रोविजनल टीम है.
10. किन देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भारतीय मूल के है? जानें
भारतीय हमेशा से ही प्रतिभावान रहे है फिर चाहे वह देश के बात हो या विदेश की भारतियों ने हर जगह अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है. विश्व के कई देशों में भारतीय या भारतीय मूल के लोग अपनी अलग पहचान बनाये हुए है. आज के समय में विश्व के कई देशों का नेतृत्व भारतीय मूल के लोग कर रहे है. अभी हाल ही सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव ने भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने जीत दर्ज करते हुए देश के राष्ट्रपति बने है.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation