Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एशिया कप 2023, स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप, 'एक्सरसाइज ब्राइट स्टार- 23' से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) बाबर आजम
(c) हैरी ब्रूक
(d) डेविड वार्नर
2. स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) पटना
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
3. 'एक्सरसाइज ब्राइट स्टार- 23' की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
(a) क़तर
(b) भारत
(c) मिस्र
(d) ईरान
4. किस राज्य के सलेम जिले के साबूदाना को हाल ही में जीआई टैग दिया गया है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु
5. एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में किस देश की पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता?
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) भारत
(d) इंडोनेशिया
6. गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा ने किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) एयरबस इंडिया
(b) इंडिगो
(c) टाटा मोटर्स
(d) लॉकहीड मार्टिन
7. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 06 सितंबर
(b) 07 सितंबर
(c) 08 सितंबर
(d) 09 सितंबर
उत्तर:-
1. (b) बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय स्टार विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 36 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट के दिग्गज एबी डिविलियर्स 41 पारियों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
2. (d) चेन्नई
स्ट्रीट चिल्ड्रेन के लिए विश्व कप क्रिकेट पहली बार चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. 22 सितम्बर से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, हंगरी, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और रवांडा सहित 15 देशों के स्ट्रीट बच्चे भाग लेंगे. गौरतलब है कि इस वर्ष भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप क्रिकेट का भी आयोजन किया जायेगा.
3. (c) मिस्र
'एक्सरसाइज ब्राइट स्टार- 23' की मेजबानी मिस्र द्वारा किया जा रहा है. इस बहुराष्ट्रीय त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास में भारत सहित दुनिया के 34 देशों की सेनाएं भाग ले रही है. यह मध्य पूर्व और उत्तरी अफ़्रीका क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है. भारत की ओर से आईएनएस सुमेधा इस एक्सरसाइज में भाग ले रहा है. इस अभ्यास को दो फेज में आयोजित किया जा रहा है.
4. (d) तमिलनाडु
तमिलनाडु राज्य के सलेम जिले के साबूदाना (Salem Sago (Javvarisi) को हाल ही में जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) दिया गया है. सलेम, तमिलनाडु राज्य का सबसे अधिक साबूदाना उत्पादक जिला है. इसके साथ ही ओडिशा राज्य के काले चावल को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है. जीआई टैग किसी निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित विशेष उत्पादों को दिया जाता है.
5. (c) भारत
एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में पुरुष भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता. कोरिया गणराज्य के प्योंगचांग में आयोजित चैंपियनशिप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से हार गयी. एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023, पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर के रूप में भी आयोजित किया गया.
6. (a) एयरबस इंडिया
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में नई दिल्ली में गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी), वडोदरा और एयरबस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. जीएसवी के कुलपति प्रोफेसर मनोज चौधरी और एयरबस इंडिया के अध्यक्ष रेमी माइलार्ड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
7. (c) 08 सितंबर
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष 08 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का थीम 'संक्रमण में दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना: स्थायी और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण' है. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 1967 से मनाया जा रहा है. इस बार यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार को भी समारोह में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
वायु सेना के इस जांबाज ने 10000 फीट की ऊंचाई पर मनाया G20 का जश्न, देखें हाइलाइट्स
क्या है भारत मंडपम जहां आयोजित किया जायेगा G20 समिट, 07 पॉइंट्स में समझे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation