Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से मालाबार एक्सरसाइज, इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स, टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. 13वें वार्षिक एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स में टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर (AI) का अवार्ड किसे दिया गया है?
(a) ड्रीम 11
(b) गरुण एयरोस्पेस
(c) क्रेड
(d) जियो हैप्टिक
2. एलओसी के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के किस जिले में किया गया है?
(a) उधमपुर
(b) कुपवाड़ा
(c) राजौरी
(d) किश्तवाड़
3. भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट को किस दर पर बरक़रार रखा है?
(a) 6.25%
(b) 6.5%
(c) 6.75%
(d) 6.00%
4. किस राज्य/यूटी के ‘राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) दिल्ली
5. इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) छठवां
6. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) कैमरून ग्रीन
(d) सूर्यकुमार यादव
7. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?
(a) संजय कुमार अग्रवाल
(b) विवेक जौहरी
(c) संजय सिन्हा
(d) एस के मिश्रा
8. उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) दया शंकर पाण्डेय
(b) सुभासिस तलपात्रा
(c) प्रेम प्रकाश सिन्हा
(d) दीपक कुमार मिश्रा
9. किस भारतीय-अमेरिकी को टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) दीपक आहुजा
(b) वैभव तनेजा
(c) दिलजीत सिंह
(d) अरुण सिन्हा
10. इस वर्ष 10 दिवसीय मालाबार एक्सरसाइज की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) जापान
(d) यूएसए
उत्तर:-
1. (d) जियो हैप्टिक
जियो हैप्टिक (Jio Haptik) को 13वें वार्षिक एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स में टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जियो हैप्टिक की सीईओ और सह-संस्थापक आकृति वैश्य है. इस अवार्ड का आयोजन एंटरप्रेन्योर इंडिया (Entrepreneur India) द्वारा किया गया. एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स विभिन्न क्षेत्रों में देश के सबसे नवोन्मेषी उद्यमियों और व्यवसायों को मान्यता देता है.
2. (b) कुपवाड़ा
एलओसी के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में किया गया है. यह पोस्ट ऑफिस वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किशनगंगा नदी के तट पर स्थित है. इस पोस्ट ऑफिस का पिन कोड 193224 है.
3. (b) 6.5%
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रेपो दर (Repo rate) को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है. यह लगातार तीसरी बार है जब एमपीसी ने रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा है. इससे पहले जून 2023 में हुई बैठक में भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) केंद्र सरकार द्वारा स्थापित और आरबीआई के नेतृत्व वाली एक समिति है.
4. (a) जम्मू और कश्मीर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट (Rajouri Chikri woodcraft) को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. इसके साथ ही राज्य के अनंतनाग जिले के मुश्कबुदजी किस्म के चावल (Mushqbudji variety of rice) को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है. जीआई टैग भारत में भौगोलिक संकेतों का संक्षिप्त रूप है. जीआई टैग प्राकृतिक या मानव निर्मित दोनों तरह के उत्पादों को प्रदान किए जाते हैं.
5. (d) छठवां
भारत ने इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स (Internet Resilience Index) में 43 प्रतिशत के समग्र स्कोर के साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्र में छठवां स्थान हासिल किया है. इस रैंकिंग में भूटान (58 प्रतिशत), बांग्लादेश (51 प्रतिशत), मालदीव (50 प्रतिशत), श्रीलंका (47 प्रतिशत) और नेपाल (43 प्रतिशत) जैसे देश भारत से आगे हैं. इस रैंकिंग को इंटरनेट सोसायटी (Internet Society) द्वारा तैयार किया गया है.
6. (d) सूर्यकुमार यादव
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव T20I में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए है. वह सबसे कम पारियों में 100 T20I छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए है. सूर्यकुमार और क्रिस गेल ने 100 T20I छक्के लगाने के लिए 49 पारियां खेली है. एविन लुईस (48) इस लिस्ट में टॉप पर है.
7. (a) संजय कुमार अग्रवाल
आईआरएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. अग्रवाल ने विवेक जौहरी का स्थान लिया जो 31 मई को सीबीआईसी प्रमुख के रूप में रिटायर हुए थे. सीबीआईसी, वित्त मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है.
8. (b) सुभासिस तलपात्रा
जस्टिस सुभासिस तलपात्रा (Subhasis Talapatra) ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने उड़ीसा उच्च न्यायालय परिसर में एक समारोह में नए मुख्य न्यायाधीश को पद की शपथ दिलाई. जस्टिस सुभासिस तलपात्रा उड़ीसा उच्च न्यायालय के 33वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति एस मुरलीधर का स्थान लिया.
9. (b) वैभव तनेजा
भारतवंशी वैभव तनेजा को इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में नियुक्त किया गया है. वैभव तनेजा अपनी नई जिम्मेदारी के रूप में टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह लेंगे. इससे पहले वैभव अकाउंटिंग डिपार्टमेंट को लीड कर रहे थे. वैभव तनेजा भारत में प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक है. टेस्ला के साथ काम शुरू करने से पहले वह सोलरसिटी कॉरपोरेशन और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) में जुड़े हुए थे.
10. (a) ऑस्ट्रेलिया
मालाबार एक्सरसाइज का नवीनतम संस्करण 11-21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलियाई जल क्षेत्र में शुरू होगा, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं भाग लेंगी. मालाबार एक्सरसाइज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया पहली बार करने जा रहा है. मालाबार एक्सरसाइज की शुरुआत 1992 में भारत और अमेरिका के बीच हुई थी. जापान 2015 में इस एक्सरसाइज में शामिल हुआ. इसके बाद 2020 से ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने भी इसमें भाग लेना शुरू कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation