Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत का पहला 'डार्क स्काई पार्क', 'स्वच्छ सर्वेक्षण -2023, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत के पहले 'डार्क स्काई पार्क' का ख़िताब किस टाइगर रिजर्व को मिला है?
(a) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(b) पेंच टाइगर रिजर्व
(c) नामदाफा टाइगर रिजर्व
(d) कमलांग टाइगर रिजर्व
2. समुद्र पर बने भारत के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) अनुराग ठाकुर
3. 'स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 में किन दो शहरों को 'सबसे स्वच्छ गंगा शहर' का अवार्ड मिला है?
(a) वाराणसी और कानपुर
(b) वाराणसी और प्रयागराज
(c) कानपुर और प्रयागराज
(d) प्रयागराज और गाजीपुर
4. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) डिज़्नी हॉटस्टार
(b) वायकॉम 18
(c) दूरदर्शन
(d) अमेजन प्राइम
5. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) जो बाइडन
(b) फ़िलिप न्युसी
(c) मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
(d) द्रौपदी मुर्मू
6. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) एलिज़ाबेथ बोर्न
(b) गैब्रियल अटाल
(c) सेबेस्टियन लेकोर्नू
(d) इमैनुएल मैक्रॉन
7. आईआईटी मद्रास का नया कैंपस किस देश में शुरू किया जाएगा?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) बांग्लादेश
8. भारतीय फिनटेक 'फोनपे' ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल पेमेंट बिज़नेस का सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) अजय बंग्गा
(b) विक्रम सेठी
(c) रितेश पई
(d) निखिल कामत
9. इस साल जुलाई में यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) नेपाल
(d) भारत
10. 'चंदुबी महोत्सव' हाल ही में किस राज्य में मनाया गया?
(a) बिहार
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
उत्तर:-
1. (b) पेंच टाइगर रिजर्व
महाराष्ट्र का पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) भारत का पहला और एशिया का पांचवां 'डार्क स्काई पार्क' वाला टाइगर रिजर्व बन गया है. 'डार्क स्काई पार्क' से रात्रि आकाश की सुरक्षा करने और प्रकाश प्रदूषण (light pollution) को कम करने में मदद मिलती है. अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) प्रकृति संरक्षण और संरक्षित क्षेत्रों में पारिस्थितिक को बनाये रखने के लिए प्राकृतिक अंधेरे (natural darkness) को संरक्षित करने के महत्व पर जोर देता है.
2. (a) नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने समुद्र पर बने भारत के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन मुंबई में किया. मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाला यह ब्रिज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 'अटल सेतु' (Atal Setu) रखा गया है. अटल सेतु 21.8 किमी लंबा है और इसमें छह लेन हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट में ₹18,000 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
3. (b) वाराणसी और प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज को सबसे स्वच्छ गंगा शहर के रूप में चुना गया है. मध्य प्रदेश में MHOW छावनी बोर्ड ने सबसे स्वच्छ छावनी शहर का पुरस्कार मिला. साल 2016 से स्वच्छ भारत शहरी मिशन के तहत केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण, शहरी स्वच्छता और साफ-सफाई पर दुनिया का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है.
4. (b) वायकॉम 18
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने हाल ही में प्रमुख हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए वायकॉम 18 (Viacom18) के साथ चार साल का समझौता किया है. यह डील 2023 से 2027 की अवधि के लिए की गयी है. इसमें FIH नेशंस कप को छोड़कर सभी FIH इवेंट शामिल हैं. हॉकी प्रशंसक ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (JioCinema) और वायकॉम 18 के लीनियर चैनल नेटवर्क स्पोर्ट्स18 पर देख सकते है.
5. (c) मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.
6. (b) गैब्रियल अटाल
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने गैब्रियल अटाल (Gabriel Attal) को फ्रांस के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. गेब्रियल अटाल वर्तमान में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. 34 साल की उम्र में, वह आधुनिक फ्रांसीसी इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने लॉरेंट फैबियस को भी पीछे छोड़ दिया है, जो 37 साल की उम्र में 1984 में प्रधानमंत्री नियुक्त हुए थे.
7. (a) श्रीलंका
श्रीलंका के शिक्षा मंत्री डॉ. सुशील प्रेमजयंता ने कहा है कि श्रीलंका के कैंडी में आईआईटी मद्रास का नया कैंपस शुरू किया जाएगा. यह प्रस्ताव श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा वित्त मंत्री के रूप में पेश किए गए बजट 2024 का हिस्सा था. इससे पहले आईआईटी-मद्रास ने नवम्बर 2023 में तंजानिया में अपना एक कैंपस शुरू किया था.
8. (c) रितेश पई
भारतीय फिनटेक दिग्गज फोनपे (PhonePe) ने रितेश पई (Ritesh Pai) को अपने इंटरनेशनल पेमेंट बिज़नेस का नया सीईओ नियुक्त किया है. इससे पहले वह यूके फिनटेक 'टेरापे' में कार्यरत थे. फोनपे के देशभर में 500 मिलियन रजिस्टर उपयोगकर्ता और 37 मिलियन मर्चेंट का नेटवर्क है. बेंगलुरु स्थित फोनपे की स्थापना साल 2015 में की गयी थी.
9. (d) भारत
भारत यूनेस्को की 'विश्व धरोहर समिति' की अध्यक्षता और मेजबानी करेगा. यह पहला मौका होगा जब भारत इस समिति की अध्यक्षता करेगा. यह यूनेस्को की एक समिति है. विश्व धरोहर समिति ने अपने 19वें सत्र में 46वां सत्र भारत (नई दिल्ली) में आयोजित करने का निर्णय लिया था जो 21 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाना है.
10. (b) असम
हाल ही में, असम राज्य में चंदुबी झील के किनारे चंदुबी महोत्सव (Chandubi Festival) का आयोजन किया गया. यह महोत्सव प्रतिवर्ष नए साल के पहले दिन से चंदुबी झील के किनारे पांच दिनों के लिए आयोजित किया जाता है. चंदुबी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य असम के इस जैव विविधता हॉटस्पॉट में इको- टूरिज्म को बढ़ावा देना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation