साप्ताहिक करेंट अफेयर्स Quiz: 09 मई से 15 मई 2022 तक

May 16, 2022, 10:34 IST

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi 09 May to 15 May 2022
Weekly Current Affairs Quiz Hindi 09 May to 15 May 2022

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

1. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 मार्च
b.    11 जनवरी
c.    12 मई
d.    14 जुलाई

2. किस देश ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है?
a.    पाकिस्तान
b.    बांग्लादेश
c.    उत्तर कोरिया
d.    भूटान

3. किस केंद्रीय मंत्री ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया?
a.    पीयूष गोयल
b.    अनुराग ठाकुर
c.    अब्बास नकवी
d.    राजनाथ सिंह

4. हाल ही में किसने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए संशोधित आवास मानक को मंजूरी दे दी है?
a.    गृहमंत्री अमित शाह
b.    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
c.    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
d.    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

5. सरकार वर्ष 2024-2025 तक कितने नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्वसपूर्ण भूमिका निभाएंगे?
a.    22
b.    10
c.    33
d.    15

6. केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या  में कितने प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है?
a.    तीस प्रतिशत
b.    पचास प्रतिशत
c.    दस प्रतिशत
d.    बीस प्रतिशत

7. किस देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने 09 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a.    भूटान
b.    श्रीलंका
c.    मालदीव
d.    वियतनाम

8. आईबीएम के किस अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया है?
a.    अरविंद कृष्ण
b.    मोहन अग्रवाल
c.    रोहन सेठी
d.    कृष्णा मल्होत्रा  

उत्तर- 

1. c. 12 मई
विश्वभर में प्रत्येक साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. नर्स दिवस विश्वभर में नर्सों के योगदान के सम्मान एवं जश्न मनाने के लिए एक खास दिन है. यह दिवस नर्सेस के योगदान को याद करने एवं उनके प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु मनाया जाता है. इस बार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022 की थीम ‘नर्सेस : ए वॉयस टू लीड- इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड रिस्पेक्ट राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ’ है.

2. c. उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है. उत्तर कोरिया ने कोरोना के पहले मामले की पुष्टि के साथ ही देशभर में गंभीर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. बता दें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देशभर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. उत्तर कोरिया में कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय बाद संक्रमण के पहले केस की पुष्टि की गई है.

3. c. अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया. रामपुर, उत्तर प्रदेश में भारत का पहला अमृत सरोवर न केवल पर्यावरण की रक्षा और जल संरक्षण में मदद करेगा बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी आकर्षण होगा. रामपुर के गांवों का इस सरोवर के बन जाने से भूजल स्तर भी सुधरेगा. सरोवर के विकास से ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी.

4. d. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए संशोधित आवास मानक को मंजूरी दे दी. इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के जवानों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करना है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आवास के मानक-2022 को लागू करने से सशस्त्र बलों के जवानों के रहने की सुविधा और अवसरंचना में सुधार होगा. 

5. c. 33
सरकार वर्ष 2024-2025 तक 33 नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्ववपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कार्गो क्षेत्र में सुधारों के बारे में सिंधिया ने कहा कि उद्योगपतियों को एक करोड़ मीट्रिक टन कार्गो के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टियर-2 और 3 शहरों से महानगरों तक छोटे कार्गो भार के परिवहन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह लक्ष्यभ छोटे आकार के विमानों की खरीद से हासिल किया जा सकता है.

6. b. पचास प्रतिशत
केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्यान में पचास प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के मुद्दों को हितधारकों के साथ मिलकर निपटने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही संवेदनशील मामला है. सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और संभावित दुर्घटना स्थ लों पर तुरंत ध्याान दिया जाना चाहिए.

7. b. श्रीलंका
श्रीलंका में आर्थिक संकट एवं विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. महिंदा राजपक्षे ने राजधानी कोलंबो में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच यह निर्णय किया है. मालूम हो कि राष्ट्रपति द्वारा दूसरी बार इमरजेंसी लागू किए जाने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्रिटेन से साल 1948 में आजादी मिलने के बाद श्रीलंका अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. बता दें यह संकट मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा की कमी के वजह से पैदा हुआ जिसका अर्थ है कि देश मुख्य खाद्य पदार्थों और ईंधन के आयात के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है.

8. a. अरविंद कृष्ण
आईबीएम के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद कृष्ण को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया है. बैंक ने घोषणा की कि 60 वर्षीय अरविंद कृष्ण को ‘क्लास बी निदेशक’ चुना गया है. बयान में कहा गया कि कृष्ण 31 दिसंबर, 2023 तक इस पद पर रहेंगे. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से पढ़े अरविंद कृष्ण फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News