Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से नेशनल क्वांटम मिशन, 'स्टारशिप', 'साथी पोर्टल' और मोबाइल ऐप, आईपीएल 2023 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली रॉकेट 'स्टारशिप' की लॉन्चिंग फेल हो गयी, इसे किसने लांच किया था?
(a) इसरो
(b) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी
(c) नासा
(d) स्पेसएक्स
2. किस राज्य ने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के सर्वोत्तम कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
3. एचडीएफसी बैंक ने किसे उप प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है?
(a) अमन सक्सेना
(b) कैजाद भरूचा
(c) नीरज आनंद
(d) विष्णु यशवर्धन
4. किसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है?
(a) संदीप सिंह
(b) अनिल चौहान
(c) सुनील कुमार
(d) अजय कपूर
5. हाल ही में 'साथी पोर्टल' और मोबाइल ऐप किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) कृषि मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
6. ‘नेशनल क्वांटम मिशन’ के तहत कितने करोड़ रुपये मंजूर किये गए है?
(a) 1,000 करोड़
(b) 3,000 करोड़
(c) 6,000 करोड़
(d) 8,000 करोड़
7. विज़डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?
(a) झूलन गोस्वामी
(b) मिताली राज
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) पूनम यादव
8. एप्पल कंपनी ने भारत में अपना पहला स्टोर किस शहर में लांच किया है?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
9. अज्ञात शवों की पहचान के लिए डीएनए डेटाबेस तैयार करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
10. किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म 'व्हील्स ऑन वेब' लांच किया है?
(a) टोयोटा
(b) टाटा मोटर्स
(c) महिंद्रा
(d) हुंडई
उत्तर:-
1. (d) स्पेसएक्स
स्पेसएक्स ने अमेरिका के टेक्सास से दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली रॉकेट 'स्टारशिप' को लॉन्च किया. स्टारशिप रॉकेट सिस्टम के इस 120 मीटर ऊंचे रॉकेट की यह पहली फुल टेस्टिंग थी. लांच के कुछ देर बाद ही इसमें विस्फोट हो गया और इसकी लॉन्चिंग फेल हो गयी. स्पेसएक्स ने बताया कि टीमें डेटा की समीक्षा कर रही है, जिसके बाद अगली टेस्टिंग की दिशा में काम किया जायेगा. स्पेसएक्स की स्थापना 2002 में एलन मस्क द्वारा की गयी थी.
2. (a) कर्नाटक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सर्वोत्तम कार्यान्वयन के लिए, कर्नाटक राज्य को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. खरीफ सीजन 2021 और 2022 के बीच, राज्य में इस योजना के तहत किसानों के नामांकन में 47.74% की वृद्धि दर्ज की गयी थी. कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, खरीफ सीजन 2021 में 16.15 लाख किसानों ने योजना के तहत नामांकन कराया था. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गयी थी.
3. (b) कैजाद भरूचा
कैजाद भरूचा (Kaizad Bharucha) एचडीएफसी बैंक का उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. साथ ही भावेश झवेरी को तीन साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इन नियुक्तियों को अनुमोदित किया गया. कैज़ाद भरूचा एक अनुभवी बैंकर हैं, उनके पास 35 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है. एचडीएफसी बैंक की स्थापना वर्ष 1994 में की गयी थी.
4. (a) संदीप सिंह
रिटायर्ड एयर मार्शल संदीप सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है. वह जनरल अनिल चौहान का स्थान लिया है जिन्हें अक्टूबर 2022 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया था. गौरतलब है कि संदीप सिंह जनवरी 2023 में वायुसेना के उप-प्रमुख पद से रिटायर हुए थे. उनके 24 अप्रैल के पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है.
5. (c) कृषि मंत्रालय
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 'साथी पोर्टल' (सीड ट्रैसेबिलिटी, ऑथेंटिकेशन एंड होलिस्टिक इन्वेंटरी) और मोबाइल ऐप लांच किया है. इसका उपयोग बीज उत्पादन, गुणवत्ता बीज पहचान और बीज प्रमाणन की चुनौतियों के समाधान के लिए किया जायेगा. इसे 'उत्तम बीज-समृद्ध किसान' की थीम पर विकसित किया गया है. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से कृषि क्षेत्र की चुनौतियों को दूर करने का प्रयास कर रही है.
6. (c) 6,000 करोड़
केन्द्र सरकार ने नेशनल क्वांटम मिशन को मंजूरी दे दी है. यह फैसला आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इसका उद्देश्य क्वांटम प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले आर्थिक विकास में तेजी लाना है. मिशन के तहत 2023-24 से 2030-31 की अवधि के कुल 6,000 करोड़ रुपये मंजूर किये गए है. इस मिशन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा.
7. (c) हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वर्ष 2023 के लिए विज़डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर चुना गया है. हरमनप्रीत 'विज़डन क्रिकेटर ऑफ द इयर' बनने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडेल, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बेन फॉक्स न्यूज़ीलैंड के ऑल-राउंडर डैरिल मिचल और इंग्लिश पेसर मैथ्यू पॉट्स को चुना गया है. भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T-20 फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है.
8. (d) मुंबई
भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने खुद ग्राहकों का स्वागत किया. एप्पल का यह रिटेल आउटलेट (Apple BKC) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. मुंबई के बाद कंपनी दिल्ली में भी अपना रिटेल आउटलेट खोलने जा रही है. यह स्टोर दिल्ली के साकेत मॉल में 20 अप्रैल को खोला जायेगा. पहला एप्पल स्टोर 2001 में मैकलीन, वर्जीनिया में टायसन कॉर्नर और कैलिफ़ोर्निया में ग्लेनडेल गैलेरिया में खोला गया था.
9. (c) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश अज्ञात शवों का डीएनए डेटाबेस तैयार करने वाला 'पहला राज्य' बन गया है. प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले साल अप्रैल में शुरू की गई थी और अब तक अज्ञात शवों के 150 डीएनए नमूनों के रिकॉर्ड को डेटाबेस में दर्ज किये गए है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रतिवर्ष राज्य के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक शव बरामद किए जाते हैं, जो डेटा और पहचान योग्य वस्तुओं की कमी के कारण अज्ञात रहते हैं. सरकार की इस पहल से अज्ञात शवों की पहचान करने में मदद मिलेगी.
10. (a) टोयोटा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म 'व्हील्स ऑन वेब' लांच किया है. इसे बैंगलोर शहर के ग्राहकों के लिए लांच किया गया है. यह एक ऑनलाइन खुदरा बिक्री मंच है जो ग्राहकों को अपने घर से अपने पसंदीदा टोयोटा मॉडल की बुकिंग, खरीद और डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगा. टोयोटा के ग्राहकों को बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक हर फेज में व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से अपडेट मिलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें:
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023- IPL 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation