Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सेम सेक्स मैरिज, आईपीएल 2023, भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर, डोमिनिक राब का इस्तीफा आदि शामिल हैं.
1. भारत बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश
संयुक्त राष्ट्र के हाल के डेटा के अनुसार भारत दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी डेटा के अनुसार, भारत की आबादी 142.86 करोड़ तक पहुँच गयी है. भारत अब आबादी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या डैशबोर्ड के अनुसार, चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी एक साल में 1.56 फीसदी बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी अब चीन के मुकाबले लगभग 29 लाख अधिक है.
देश में इन दिनों सेम सेक्स मैरिज का विषय काफी चर्चा में है, जिसको लेकर पिछले दो दिनों से देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई चल रही है. जाने माने वकील मुकुल रोहतगी सेम सेक्स मैरिज का समर्थन करने वाले याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे है. इसके सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यों की संविधान पीठ का गठन किया है जो सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट आज तीसरे दिन भी इस मामले पर सुनवाई कर रहा है.
3. IPL में 6,000 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने रोहित शर्मा
आईपीएल 2023 में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता जा रहा है. इस बार मुंबई इंडियन्स के कप्तना रोहित शर्मा ने रनों के मामलें में एक नया मुकाम हासिल किया है. रोहित शर्मा आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है. कल हैदराबाद में SRH के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रोहित के अब आईपीएल में 6,014 रन हो गए है. रोहित शर्मा ने अपने 6,000 रन पूरे करने के लिए 4,616 गेंदें खेली, उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा. धवन ने अपने 6,000 रन 4,738 गेंदें खेलकर पूरा किया था.
4. अज्ञात शवों की पहचान के लिए DNA डेटाबेस बनाने वाला ‘पहला राज्य’ बना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, प्रदेश में अज्ञात शवों की पहचान के लिए एक DNA डेटाबेस तैयार किया है. साथ ही हिमाचल प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए इस प्रकार के डीएनए आधारित डेटा बेस की शुरुआत की है. इस डेटा बेस की मदद से राज्य के निवासियों को अपने सगे सम्बन्धियों की तलाश में काफी मदद मिलने वाली है. साथ ही इस डेटा बेस की मदद से अज्ञात शवों की पहचान करने में आसानी होगी.
5. भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर लांच
भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने खुद ग्राहकों का स्वागत किया और उनके लिए स्टोर का दरवाजा भी खोला. एप्पल ने पहले ही इस रिटेल स्टोर को शुरू करने की बात कही थी. यह रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एक मॉल में खोला गया है. Apple के CEO टिम कुक ने स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर स्टोर में मौजूद थे और उन्होंने खुद ही ग्राहकों का स्वागत किया. इससे पहले वह 2016 में भारत आये थे.
6. IPL खेलने वाले पहले जुड़वां भाई बने 'यानसन ब्रदर्स'
डुआन यानसन (Duan Jansen) और मार्को यानसन (Marco Jansen) आईपीएल में खेलने वाले पहले जुड़वां भाई बन गए है. आईपीएल खेलने वाले भाइयों की यह दसवीं जोड़ी है. मुंबई में खेले गए आईपीएल मैच में डुआन यानसन ने मुंबई की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया. इससे पहले डुआन के भाई मार्को यानसन भी आईपीएल में मुंबई के लिए खेल चुके है. हालांकि मार्को अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का हिस्सा है. इस लिस्ट में तीन ऐसी जोड़ियाँ है जो एक ही आईपीएल टीम के लिए खेली है. जिनमे पठान बंधु, हसी बंधु, और पंड्या बंधु शामिल है.
7. ब्रिटेन के डिप्टी पीएम डोमिनिक राब का इस्तीफा
यूनाइटेड किंगडम से एक बड़ी खबर आई है, यूनाइटेड किंगडम के डिप्टी पीएम डोमिनिक राब (Dominic Raab) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कथित तौर पर उन पर अधिकारीयों को धमकाने का आरोप है. राब ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के करीबी सहयोगियों में से एक है. अक्टूबर में ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से उनके कैबिनेट से बाहर होने वाले राब तीसरे प्रमुख लीडर है. राब पर कम से कम 24 स्टाफ सदस्यों द्वारा आठ औपचारिक शिकायतें दर्ज करायी गयी थी जिसको लेकर नवंबर में जांच शुरू की गयी थी.
8. किन भारतीय कंपनियों ने हासिल किया ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण?
आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद कंपनी ने कारोबार के दौरान ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली भारत की 11वीं कंपनी बन गयी है. इससे पहले देश की 10 बड़ी कंपनियों ने ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल कर चुकी है. आईटीसी लिमिटेड भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है. इससे पहले भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड सहित 10 बड़ी कंपनियों ने ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल कर चुकी है.
9. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन
दिवंगत निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज मुंबई में निधन हो गया. पामेला चोपड़ा पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं जहां उनका इलाज चल रहा था. वह 74 वर्ष की थी. पामेला चोपड़ा, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा की मां थी. उनके बेटे आदित्य चोपड़ा की शादी अभिनेत्री रानी मुखर्जी से हुई है. पामेला चोपड़ा का जन्म 1938 में हुआ था. पामेला चोपड़ा आखिरी बार नेटफ्लिक्स के 'द रोमैंटिक्स' डॉक्यूमेंट्री में दिखी थी. पामेला ने 'घर आजा परदेसी' और 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी' समेत कई गानों में आवाज दी थी.
10. लखनऊ और चेन्नई के मैच की तारीख में हुआ बदलाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लखनऊ में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए, 4 मई को लखनऊ में खेले जाने वाले मैच की तारीख में बदलाव कर दिया है. यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था. लेकिन निकाय चुनाव की तारीख के कारण इसका आयोजन एक दिन पहले यानि 03 मई को किया जायेगा. इस बात की जानकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने सोमवार को दी है. इसके पहले भी चुनाव में कारण खेलों की तारीखों में बदलाव किये गए है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 21 April 2023 - डॉमिनिक राब
Current Affairs Hindi One Liners: 21 अप्रैल 2023 - राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation