साप्ताहिक करेंट अफेयर्स Quiz: 21 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक

Feb 27, 2022, 14:25 IST

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 21 February to 27 February 2022
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 21 February to 27 February 2022

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

1. किस राज्य की कैबिनेट ने ई-कचरे का निपटान करने हेतु देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है?
 
a. बिहार
 b. पंजाब
 c. दिल्ली
 d. तमिलनाडु

2. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की?
 
a. लिथुआनिया
 b. बेलारूस
 c. पोलैंड
 d. जर्मनी

3. हाल ही में Thums up ने किस फिल्म अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
 
a. अजय देवगन
 b. शाहरुख खान
 c. सनी देओल
 d. टाइगर श्रॉफ

4. भारतीय की निम्न में से कौन सी महिला क्रिकेटर 26 बॉल में 50 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयीं हैं?
 
a. स्मृति मंधाना
 b. ऋचा घोष
 c. शेफाली वर्मा
 d. दीप्ति शर्मा

5. कृषि नेटवर्क ने हाल ही में किस फिल्म अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
 
a. आमिर खान
 b. अजय देवगन
 c. पंकज त्रिपाठी
 d. टाइगर श्रॉफ

6. 24 फरवरी, 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कितने साल पूरे हो गये हैं?
 
a. चार
 b. पांच
 c. सात
 d. तीन

7. भारत और किस देश ने हाल ही में नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप पर सहमति जताई है?
 
a. फ्रांस
 b. नेपाल
 c. चीन
 d. रूस

8. न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर परिसीमन पैनल को कितने महीने का विस्तार दिया गया?
 
a. 4 महीने
 b. 5 महीने
 c. 2 महीने
 d. 7 महीने

9. किस देश ने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की है?
 
a. नेपाल
 b. पाकिस्तान
 c. ईरान
 d. जापान

10. हुरुन इंडिया की तरफ से जारी की गयी ताज़ा वेल्थ रिपोर्ट में वर्ष 2021 में भारत के करोड़पति परिवारों की कितने प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है?
 
a. 15 फीसदी
 b. 20 फीसदी
 c. 11 फीसदी
 d. 14 फीसदी

11. पद्मश्री से सम्मानित असम की निम्न में से किस गांधीवादी महिला का 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
 
a. कोमल अग्रवाल
 b. शकुंतला चौधरी
 c. निर्मला सचदेवा
 d. पूनम अग्निहोत्री

12. इजराइल ने हाल ही में किस एक नयी नौसैन्य वायु रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
 
a. सी-डोम प्रणाली
 b. एमआर-सैम प्रणाली
 c. आर-एस प्रणाली
 d. डीसी प्रणाली

13. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष निम्न में से किसे बनाया गया है?
 
a. गौतम संवाग
 b. अनिल अग्निहोत्री
 c. कोमल त्रिपाठी
 d. प्रकाश सचदेवा

14. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
 
a. 10 मार्च
 b. 12 जनवरी
 c. 18 अगस्त
 d. 21 फरवरी

15. भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश निम्न में से कौन बन गया है?
 
a. चीन
 b. नेपाल
 c. पाकिस्तान
 d. भूटान

उत्तर-

1. c. दिल्ली

दिल्ली कैबिनेट ने ई-कचरे का निपटान करने हेतु देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है. आपके बता दें कि दिल्ली में हर साल 2 लाख टन ई-कचरा होता है. ई-कचरे के वैज्ञानिक और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित निराकरण और निपटान में ई-कचरा प्रबंधन इको-पार्क से काफी मदद मिलेगी. यह कचरा बिजली के उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, कंप्यूटर और सहायक उपकरण और मोबाइल फोन से निकलता है. आपको बता दें कि बढ़ता e-waste पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब है. भारत ई-कचरे का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.

2. a. लिथुआनिया

रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और इस तरह यूरोप में युद्ध (Russia-Ukraine War) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में रूस के पड़ोसी बाल्टिक देशों में भी खलबली मच गई है. लिथुआनिया (Lithuania) ने मौजूदा हालात को देखते हुए आपातकाल लागू कर दिया है. राष्ट्रपति ने कहा, हालांकि, लिथुआनिया को अभी रूस की तरफ से सीधा कोई खतरा नहीं है. लेकिन हमें हालात का ठीक से आकलन करना होगा और जिम्मेदारी और एकजुटता से कार्य करना होगा. लिथुआनिया कालिनग्राद की तरफ से रूस के साथ सीमा साझा करता है.

3. b. शाहरुख खान

कोका-कोला (Coca-Cola) ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को अपने लोकप्रिय उत्पाद थम्स अप (Thums Up) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि शाहरुख के साथ थम्स अप के नए विज्ञापन को सभी संचार माध्यमों में प्रदर्शित किया जाएगा. शाहरुख खान पहले कोका-कोला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेप्सी के साथ जुड़े हुए थे. थम्स अप पिछले ही साल एक अरब डॉलर का ब्रांड बना है. कोका कोला ने साल 1993 में पार्ले बिसलेरी के रमेश चौहान से इसका अधिग्रहण किया था.

4. b. ऋचा घोष

ऋचा घोष वनडे में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. न्यूजीलैंड के विरुद्ध पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऋचा घोष ने केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड रूमेली धर के नाम था. रूमेली धर ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. वेदा कृष्णमूर्ति ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 32 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

5. c. पंकज त्रिपाठी

एग्रीटेक ऐप कृषि नेटवर्क चलाने वाली कल्टिनो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है, ताकि इसके ऐप तक किसानों तक पहुंच बनाई जा सके. ऐप वर्तमान में हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, और इसे जल्द ही अन्य भाषाओं में लॉन्च करने की योजना है. 

6. d. तीन

24 फरवरी, 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तीन साल पूरे हो गये हैं. इस योजना को किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से लांच किया गया था. इस योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लांच किया था. इसका क्रियान्वयन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.

7. a. फ्रांस

भारत और फ्रांस ने हाल ही में नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप पर सहमति जताई है. दोनों देश वैज्ञानिक ज्ञान और महासागर संरक्षण में योगदान देने के उद्देश्य से इस रोडमैप पर सहमत हुए. इस रोडमैप के दायरे में समुद्री व्यापार, समुद्री उद्योग, समुद्री प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, वैज्ञानिक अनुसंधान, समुद्री पर्यावरण पर्यटन, अंतर्देशीय जलमार्ग, एकीकृत तटीय प्रबंधन और नागरिक समुद्री मुद्दों पर सक्षम प्रशासन के बीच सहयोग शामिल होगा.

8. c. 2 महीने

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग का कार्यकाल दो माह के लिए बढ़ा दिया है. आयोग का कार्यकाल छह मार्च को समाप्त हो रहा था. कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार आयोग के कार्यकाल को छह मई 2022 तक बढ़ाया गया है. मार्च 2020 में जम्मू-कश्मीर को लेकर परिसीमन आयोग का गठन किया गया था. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल भी आयोग को एक वर्ष का समय विस्तार दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई आयोग की अध्यक्ष हैं.

9. d. जापान

जापान ने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की है. इस अनावरण को देश के 2050 तक कार्बन न्यूट्रल बनने के लक्ष्य की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है. हाइड्रोजन से चलने वाली इस ट्रेन का मार्च में परीक्षण किया जाएगा. इस ट्रेन को पूर्वी जापान रेलवे ने हिताची और टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के सहयोग से विकसित किया है.

10. c. 11 फीसदी

भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या में पिछले कुछ सालों में बढ़तोरी देखने को मिली है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष करोड़पति की श्रेणी में आने वाले लोगों में 11 फीसदी की वृद्धि पाई गई है. प्रतिष्ठित आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस से प्रभावित साल 2021 में भारत में ‘डॉलर मिलियनेयर' यानी सात करोड़ रुपये से अधिक की निजी संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 4.58 लाख हो गई.

11. b. शकुंतला चौधरी

पद्मश्री से सम्मानित 102 वर्षीय गांधीवादी शकुंतला चौधरी का निधन हो गया है. गुवाहाटी के सरानिया आश्रम में उनकी देखभाल करने वाले लोगों ने बताया कि उनका पिछले 10 वर्षों से इलाज चल रहा था. वे दशकों से इसी आश्रम में रह रही थीं. गुवाहाटी में जन्मी शकुंतला चौधरी पढ़ाई में काफी अच्छी थीं और गुवाहाटी के टीसी स्कूल में अध्यापन के दौरान ही वह अन्य गांधीवादी अमलप्रोवा दास के संपर्क में आयी, जिनके पिता ने सरानिया हिल्स की अपनी संपत्ति आश्रम बनाने के लिए दान में दे दी थी. दास ने चौधरी से ग्राम सेविका विद्यालय चलाने और कस्तूरबा गांधी नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट (केजीएनएमटी) की असम शाखा के प्रबंधन में मदद करने का अनुरोध किया था. इसके बाद वे कार्यालय सचिव बन गयी और उन्हें ट्रस्ट के प्रशासन का जिम्मा दिया गया.

12. a. सी-डोम प्रणाली

इजराइल ने हाल ही में कहा कि उसने एक नई नौसैन्य वायु रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. 'सी-डोम' प्रणाली 'आयरन डोम' का एक नौसैनिक संस्करण है, जिसका उपयोग पिछले एक दशक से गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेटों को गिराने के लिए किया जाता रहा है. सी-डोम को इजराइल की नवीनतम पीढ़ी के कार्वेट युद्धपोतों में लगाया जा रहा है, जो भूमध्य सागर में इजराइल की तटरेखा और अपतटीय प्राकृतिक गैस संपत्तियों की रक्षा करता है.

13. a. गौतम संवाग

आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग को अचानक हटाए जाने के बाद 1992 बैच के आईपीएस के. वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी को राज्य के डीजीपी के तौर पर नियुक्त किया गया है. रेड्डी ने आंध्र प्रदेश पुलिस के महानिदेशक का चार्ज संभाल लिया. वह 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. के. वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी से पहले गौतम सवांग पुलिस महानिदेशक थे, जिन्हें आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

14. d. 21 फरवरी

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विश्व भर में 21 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में अपनी भाषा-संस्कृति (Language culture) के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना तथा जागरुकता फैलाना है. सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का विचार बांग्लादेश से आया था. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2022 की थीम 'बहुतभाषी शिक्षा के लिए प्रोद्यौगिकी का उपयोग: चुनौतियां और अवसर' है.

15. b. नेपाल

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने कहा कि नेपाल भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश बन गया है. इससे पड़ोसी देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में उल्लेखनीय मदद मिलेगी. एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने नेपाल में सेवाएं देने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस (जीपीएस) और मनम इन्फोटेक के साथ हाथ मिलाया है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News