Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से वनडे विश्व कप 2023, मलेशिया के अगले किंग, भारत का पहला नैनो डीएपी प्लांट आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान किस राज्य में 124 पीएम-श्री स्कूलों का शुभारंभ किया?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) पंजाब
2. केंद्रीय कैबिनेट ने जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी दे दी है, यह किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
3. मलेशिया के अगले किंग के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर
(b) अल-सुल्तान अब्दुल्ला
(c) अल-सुल्तान इब्राहिम
(d) इनमें से कोई नहीं
4. भारत निर्वाचन आयोग ने किसे अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया है?
(a) कपिल देव
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) अनुष्का शर्मा
(d) राजकुमार राव
5. वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) एडेन मार्कराम
(d) बाबर आजम
6. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे बनाया गया है?
(a) अमोल मुजुमदार
(b) रमेश पोवार
(c) निखिल चोपड़ा
(d) अजय जडेजा
7. भारत के पहले नैनो डीएपी प्लांट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) पंजाब
8. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'हामून' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) ईरान
(d) कुवैत
9. संयुक्त राष्ट्र विश्व विकास सूचना दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 24 अक्टूबर
(b) 25 अक्टूबर
(c) 26 अक्टूबर
(d) 27 अक्टूबर
10. कोटक महिंद्रा बैंक के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे चुना गया है?
(a) अजय कपूर
(b) उदय कोटक
(c) अशोक वासवानी
(d) अजय सिन्हा
उत्तर:-
1. (a) हरियाणा
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ, राज्य में 124 पीएम-श्री स्कूलों का शुभारंभ किया. इन स्कूलों को स्मार्ट कक्षाओं और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्रयोगशालाओं के साथ डिजाइन किया गया है. पीएम-श्री स्कूल योजना केंद्र सरकार की योजना है.
2. (c) उत्तराखंड
उत्तराखंड की 'जमरानी बांध परियोजना' को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. इस प्रोजेक्ट के निर्माण से हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का समाधान होगा. जमरानी बांध परियोजना का निमार्ण नैनीताल में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में 'गोला' नदी पर किया जायेगा.
3. (a) सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर
मलेशिया के शाही परिवारों ने सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर (Sultan Ibrahim Sultan Iskandar) को देश का अगला किंग चुना है. वह अगले साल 31 जनवरी को निवर्तमान राजा अल-सुल्तान अब्दुल्ला से पदभार ग्रहण करेंगे. मलेशिया में एक अनूठी परम्परा है जिसमें उसके नौ शाही परिवारों के प्रमुख बारी-बारी से पांच साल के कार्यकाल के लिए राजा बनते हैं.
4. (d) राजकुमार राव
भारत निर्वाचन आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया है. नेशनल आइकन वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं. राजकुमार राव को उनकी फिल्म 'न्यूटन' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. निर्वाचन आयोग ने इसी साल अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बनाया था.
5. (b) ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 छक्के लगाये. इस मामले में मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा था.
6. (a) अमोल मुजुमदार
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अमोल मुजुमदार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नामित किया है. मुजुमदार ने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है.
7. (c) गुजरात
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में देश के पहले नैनो डीएपी प्लांट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नैनो टेक्नोलॉजी कृषि क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगी. कलोल में नैनो लिक्विड डैप प्लांट इफको द्वारा 300 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है. इफको की स्थापना 1967 में की गयी थी.
8. (c) ईरान
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'हामून' (Hamoon) 25 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी तट से टकराया. हिंद महासागर में बनने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को 13 सदस्य देशों द्वारा क्रमिक रूप से दिया जाता है. चक्रवाती तूफान 'हामून' को ईरान द्वारा नामित किया गया है. 'हामून' एक फ़ारसी शब्द है जो अस्थायी रेगिस्तानी झीलों और दलदली भूमि को दर्शाता है.
9. (a) 24 अक्टूबर
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को विश्व विकास सूचना दिवस (World Development Information Day) मनाता है. इसकी स्थापना साल 1972 में की गयी थी. इस दिवस का उद्देश्य विकास की समस्याओं और उन्हें हल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर ध्यान देना है. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र दिवस के साथ ही मनाया जाता है, जिसकी स्थापना 1945 में की गयी थी.
10. (c) अशोक वासवानी
कोटक महिंद्रा बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में अशोक वासवानी को चुना गया है. वह बैंक के संस्थापक उदय कोटक का स्थान लेंगे. अशोक वासवानी वर्तमान में यूएस-इज़राइल फिनटेक फर्म पगाया (Pagaya) टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष हैं.
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation