Kangana Ranaut: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कांगना रनौत (Kangana Ranaut) को "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि फिल्म एक्ट्रेस कांगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि वे ओडीओपी की ब्रांड एम्बेसडर होंगी.
फिल्म अभिनेत्री कांगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर खास मुलाकात भी की. यूपी सरकार ने राज्य के 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम शुरू किया है.
यूपी के विकास की तारीफ
इस दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी के विकास की तारीफ की तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कंगना से एक बार राम मंदिर के दर्शन करने का अनुरोध किया.
Famous Actress Kangana Ranawat met @myogiadityanath Hon’ble Chief Minister UP, who presented her with an @UP_ODOP product. Kangna ji will be our Brand Ambassador for ODOP @CMOfficeUP pic.twitter.com/XUJTiStRqv
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) October 1, 2021
एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शुरू की गई “एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना” के जरिए यूपी के एक-एक जिले के उद्यम कौशल का डंका दुनिया में बजाने के लिए कई प्रयास शुरू हुए है.
एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP) को प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उसमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से लॉन्च किया था.
इस योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि यूपी के हर जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जिससे उस जिले की पहचान बनेगी. यह बिजनेस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की श्रेणी में रखा गया है. “एक जिला एक उत्पाद योजना” (ODOP) के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.
इस योजना के फायेदे
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के पांच सालो में 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा. इन छोटे लघु एवं मध्य उद्योग से 89 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात उत्तर प्रदेश से किया जा चूका है. उत्तर प्रदेश में भी छोटे लघु उद्योग है जहा पर विशेष पदार्थ बनकर देश विदेश में जाता है. उत्तर प्रदेश के काच का सामान, लखनवी कढ़ाई से युक्त कपडे, विशेष चावल आदि बहुत फेमस है.
एक जिला एक उत्पाद योजना से राज्य के छोटे से छोटे गांव का नाम देश प्रदेश में प्रसिद्ध होगा और यह योजना युवाओं को भी आकर्षित करेगी, जिससे बेरोजगार युवाओ को नए रोजगार के अवसर मिलेंगें. इस योजना के तहत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग और कारीगरों को ट्रेनिग दी जायेगी ताकि वह प्रोडक्ट मार्केट में दुसरे प्रोडक्ट की बराबरी कर सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation