World Animal Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है ‘वर्ल्ड एनिमल डे’, क्या है इसका इतिहास और महत्व
World Animal Day 2021: वर्ल्ड एनिमल डे (Animal Day) का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधों को मजबूत करना है.

World Animal Day 2021: विश्वभर में 04 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस (World Animal Day) मनाया जाता है. वर्ल्ड एनिमल डे (Animal Day) का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधों को मजबूत करना है. इस विशेष दिन को मानने का उद्देश्य दुनिया भर के जानवरों की स्थिति में सुधार लाने और उसे बेहतर बनाना है.
यह एक अन्तरराष्ट्रीय दिवस है. इस दिन पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है. जानवरों के महान संरक्षक असीसी केसेंट फ्रांसिस का जन्मदिवस भी 04 अक्टूबर को मनाया जाता है. वे जानवरों के महान संरक्षक थे.
हर देश में इसे अलग-अलग तरीके
हर देश में इसे अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. राष्ट्रीयता, धर्म, आस्था और राजनीतिक विचारधारा के बाद भी सभी देश उसे अपने तौर तरीके के साथ मनाते हैं. बढ़ती हुई जागरुकता और शिक्षा के जरिए हम एक ऐसी दुनिया बना सकते हैं. जहां जानवरों की भावनाओं को समझा जाए और उनके कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए.
विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता
इस दिन पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है. अंतरराष्ट्रीय पशु दिवस के अवसर पर जनता को एक चर्चा में शामिल करना और जानवरों के प्रति क्रूरता, पशु अधिकारों के उल्लंघन आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है.
विश्व पशु दिवस का इतिहास
पहली बार विश्व पशु दिवस (World Animal Day) का आयोजन हेनरिक जिमरमन ने 24 मार्च 1925 को जर्मनी के बर्लिन में स्थित स्पोर्ट्स पैलेस में किया था, लेकिन साल 1929 से यह दिवस 04 अक्टूबर को मनाया जाने लगा. शुरू में इस आंदोलन को जर्मनी में मनाया गया और धीरे-धीरे स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रिया और चेकोस्लोवाकिया (वर्तमान समय के चेक गणराज्य और स्लोवाकिया) जैसे आसपास के देशों में भी इसकी लोकप्रियता जा पहुंची.
साल 1931 में फ्लोरेंस, इटली में आयोजित अंतररार्ष्ट्रीय पशु संरक्षण सम्मेलन ने अंतररार्ष्ट्रीय पशु दिवस के रूप में 04 अक्टूबर को मनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया और अनुमोदित किया. यूनाइटेड नेशंस ने 'पशु कल्याण पर एक सार्वभौम घोषणा' के नियम व निर्देशों के अधीन अनेक अभियानों की शुरुआत की.
विश्व पशु दिवस 2021 की थीम
हर विश्व पशु दिवस के अवसर पर एक विषय या थीम जारी की जाती है. इसका उद्देश्य लोगों पशुओं के प्रति जागरूक करना है. विश्व पशु दिवस 2021 की थीम “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet” रखी गयी है.
विश्व पशु दिवस का महत्व
विश्व पशु दिवस का मुख्य उद्देश्य पशु कल्याण मानकों में सुधार करना और व्यक्तियों तथा संगठनों का समर्थन प्राप्त करना है. इस दिवस का मूल उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधो को मजबूत करना है. विश्व पशु दिवस इस धारणा पर काम करता है कि प्रत्येक जानवर एक अनोखा संवेदनात्मक प्राणी है और इसलिए वह संवेदना और सामाजिक न्याय पाने के भी योग्य है.
विश्व पशु दिवस क्यों मनाया जाता है?
जानवरों की रक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पशु दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पशुओं की स्थिति बेहतर करने और उनके कल्याण मानकों में सुधार करने हेतु मनाया जाता है.
विश्व पशु दिवस कैसे मनाया जाता है?
विश्व पशु दिवस अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन कुछ लोग पालतू पशुओं को गोद लेते है और उन्हें आश्रय प्रदान करते है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments