विश्व किडनी दिवस सम्पूर्ण विश्व में 14 मार्च 2019 को मनाया गया. विश्व किडनी दिवस प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है. यह दिन वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूकता अभियान है जो विश्व भर में किडनी के महत्व और किडनी की बीमारी तथा उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव और आवृत्ति को कम करने पर केंद्रित है.
गुर्दा या किडनी रोग को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित होता है. बचाव के लिए नियमित जांच और जीवनशैली जरूरी है. लेकिन जागरूकता जरूरी है. साथ ही लोगों को किडनी प्रर्त्यपण के लिए जागरूक करना भी अहम है. जागरूकता नहीं होने से आम लोग किडनी दान करने से बचते हैं.
विश्व किडनी दिवस क्यों मनाया जाता है? |
विश्व किडनी दिवस हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए हमारे किडनी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और किडनी की बीमारी और दुनिया भर में इससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने के लिए मनाया जाता है. विश्व किडनी दिवस 2019 का विषय ‘Kidney Health for Everyone Everywhere’ है. |
विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day):
पहली बार विश्व किडनी दिवस वर्ष 2006 में शुरू किया था. यह इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलोजी (International Society of Nephrology) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ किडनी फाउंडेशन (International Federation of Kidney Foundations) की एक संयुक्त पहल थी.
नेफ्रोलॉजी इंटरनेशनल सोसायटी (ISN):
नेफ्रोलॉजी इंटरनेशनल सोसायटी एक गैर लाभकारी सोसाइटी है जो 126 देशों में किडनी रोगों के निदान, उपचार और रोकथाम को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है. सोसाइटी ने 2010 में अपनी 50 वीं वर्षगांठ मनाई.
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ किडनी फाउंडेशन (IFKF):
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ किडनी फाउंडेशन एक गैर लाभकारी महासंघ है जिसकी स्थापना वर्ष 1999 में की गई. वर्तमान में 41 देशों में इसके 63 किडनी फाउंडेशन और रोगी समूह सदस्य हैं. IFKF दुनिया भर में किडनी की बीमारी के बजाय सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने की वकालत करता है.
लगभग 850 मिलियन लोग को किडनी की बीमारी:
किडनी की बीमारी के शिकार लोग दुनिया भर में लगभग 850 मिलियन लोग अलग-अलग कारणों से किडनी की बीमारी के शिकार हैं. खबरों के अनुसार क्रोनिक किडनी रोग हर साल कम से कम 2.4 मिलियन लोगों की मौतों का कारण बन रहा है. किडनी के रोगों से बचने के लिए इस ओर तत्काल ध्यान देने और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019: हर महिला को समर्पित एक दिन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation