World Teachers Day 2021: विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher's day) प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को सम्मान दिलाना है.
भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है. जिस तरह भारत में 'शिक्षक दिवस' शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है उसी तरह 'अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस' सारी दुनिया में शिक्षकों की भूमिका और उसकी जिम्मेदारियों को समझाने के लिए मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का उद्देश्य
इस ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ को मनाने का महत्वपूर्ण उद्देश्य ये है कि शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को सम्मान दिलाया जाता है. यह दिन पूरी तरह दुनिया भर के सभी शिक्षकों को समर्पित होता है. इस दिन कार्यरत शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है.
विश्व शिक्षक दिवस 2021 की थीम
विश्व शिक्षक दिवस 2021 की थीम– शिक्षकः बढ़ते संकट के बीच भविष्य की नई कल्पना है. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस यूनिसेफ, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के साथ साझेदारी में मनाया जाता है.
‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ का महत्व
इस दिन का महत्व पूरी दुनिया में है. विश्व में शिक्षकों की जिम्मेदारी, उनके अधिकार और आगे की पढ़ाई के लिए उनकी तैयारी को महत्व दिया जाता है.
विश्व शिक्षक दिवस का इतिहास
यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक बैठक 1966 में हुई जिसमें शिक्षकों के अधिकारों, जिम्मेदारियों, रोजगार और आगे की शिक्षा के साथ गाइडलाइन बनाने की बात कही गई थी. संयुक्त राष्ट्र में विश्व शिक्षक दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए साल 1994 में 100 देशों के समर्थन से यूनेस्को की सिफारिश को पारित कर दिया गया. इसके बाद 5 अक्टूबर 1994 से अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा. वैसे अलग-अलग देशों में अलग तारीखों को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
अलग-अलग देशों में अलग तारीखों को शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान देशों में मनाया जाता है. चीन में 10 सितंबर तो ब्राजील में 15 अक्टूबर, अमेरिका में छह मई, ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार, और पाकिस्तान में पांच अक्टूबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ओमान, सीरिया और लीबिया देशों में तो 28 फरवरी को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation