World Happiness Report 2024: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, यूरोपीय देश फिनलैंड दुनिया का सबसे अधिक खुशहाल देश है. फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है. नॉर्डिक देशों ने 10 सबसे खुशहाल देशों में अपना स्थान बरकरार रखा है, डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन फिनलैंड से पीछे हैं.
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर बरक़रार है. साल 2020 में तालिबान के नियंत्रण में आने के बाद से मानवीय तबाही से त्रस्त अफगानिस्तान, सर्वेक्षण में शामिल 143 देशों में सबसे निचले पायदान पर है.
ताकतवर देश रैंक में है नीचे:
भले ही अमेरिका जैसे देश दुनिया में सबसे ताकतवर है लेकिन हैप्पीनेस इंडेक्स में उनकी रैंक उनकी ताकत के उलट है. फिनलैंड ने चीन और अमेरिका जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए पहली रैंक हासिल की है.
टॉप 10 देशों में केवल नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की आबादी 15 मिलियन से अधिक है. वहीं टॉप 20 में, केवल कनाडा और यूके की आबादी 30 मिलियन से अधिक है.
यह भी पढ़ें: 31 मार्च से पहले जरूर कर लें टैक्स से जुड़े ये काम नहीं तो होगा नुकसान
दुनिया के 20 सबसे खुशहाल देश:
हैप्पीनेस रैंकिंग 2024 में अमेरिका को 23वां जर्मनी को 24वां स्थान दिया गया है. वहीं कोस्टा रिका और कुवैत 20 सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में शामिल हैं.
हैप्पीनेस इंडेक्स 2024 के टॉप 20 देश:
- फ़िनलैंड
- डेनमार्क
- आइसलैंड
- स्वीडन
- इज़राइल
- नीदरलैंड
- नॉर्वे
- लक्ज़मबर्ग
- स्विट्जरलैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
- कोस्टा रिका
- कुवैत
- ऑस्ट्रिया
- कनाडा
- बेल्जियम
- आयरलैंड
- चेकिया (चेक गणराज्य)
- लिथुआनिया
- यूनाइटेड किंगडम
क्या है भारत की रैंक:
हैप्पीनेस रैंकिंग 2024 में भारत की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. पिछले साल की तरह भारत इस साल भी 143 देशों की लिस्ट में 126वें स्थान पर है. वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान रैंक में 108वें स्थान पर और श्रीलंका 128वें स्थान पर है.
किस देश के युवा है सबसे अधिक खुश:
हैप्पीनेस इंडेक्स 2024 में दुनिया के युवाओं के हैप्पीनेस लेवल को भी मापा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, लिथुआनिया में युवा (30 वर्ष से कम आयु के) सबसे अधिक खुशहाल है. इसके बाद इजरायल, सर्बिया, आइसलैंड, डेनमार्क लक्समबर्ग, फ़िनलैंड, रोमानिया और नीदरलैंड जैसे देश है. भारत इस रैंक में 127वें स्थान पर है.
NEW: World Happiness Report 2024 is here! Explore the full report to understand the state of global happiness, the happiest countries in the world, and what we can learn about generational differences in wellbeing.
— World Happiness Report (@HappinessRpt) March 20, 2024
👉 https://t.co/BTDhl6za73 👈
🧵1/16 | #WHR2024 pic.twitter.com/kZFu6QVAZ3
हैप्पीनेस इंडेक्स के मानक:
विश्व खुशहाली रिपोर्ट के इस रिपोर्ट में जीवन के विभिन्न फेजों में लोगों की खुशी पर ध्यान केंद्रित किया गया है. शेक्सपियर के 'एज़ यू लाइक इट' में मनुष्य के सात युगों में, जीवन के बाद के फेजों को बेहद निराशाजनक रूप में परिभाषित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation