भारत ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क तैयार की है. लेह को पैंगोंग झील से जोड़ने वाली सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सड़क का उद्घाटन 31 अगस्त 2021 को लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने किया. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पर्यटन, वास्तविक नियंत्रण पर विकास को तेजी देने के लिए विश्व की सबसे उंची मोटरेबल सड़क लोगों को समर्पित कर दी गई.
केला दर्रे से होकर गुजरने वाली इस सड़क का निर्माण भारतीय सेना की 58 इंजीनियर रेजीमेंट ने किया है. यह सड़क रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. इससे वास्तविक नियंत्रण रेखा की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के अभियान को तेजी मिलेगी. 18,600 फीट की ऊंचाई पर बनी यह सड़क लेह (जिगराल-तांगत्से) से केला दर्रे को पार कर पैंगॉन्ग झील तक 41 किलोमीटर की दूरी कम कर देगी.
सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने क्या कहा?
लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि यह सड़क सामरिक के साथ पर्यटन के नजरिए से भी काफी अहम है. उन्होंने कहा कि जिस सड़क का उद्घाटन किया गया, वह 18,600 फुट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की वाहन चलाने लायक सबसे ऊंची सड़क होगी. अब तक, खारदुंगला दर्रा 18,380 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क थी.
सांसद ने भारतीय सेना व इसकी 58 इंजीनियर रेजीमेंट की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दुर्गम हालात में इस सड़क का निर्माण कर अपना बुलंद हौसला दिखाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख के सीमांत इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाकर सुरक्षा को लेकर अपनी गंभीरता दिखा रही है.
लेह से पैंगोंग झील तक 18600 फीट की ऊंचाई के केला शीर्ष को पार करते हुए एक नई सड़क आज खोली गई। यह सड़क निश्चित रूप से सीमा सुरक्षा के साथ-साथ पूर्वी लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।@narendramodi @rajnathsingh @MenonPgk @firefurycorps का हृदय से आभार। pic.twitter.com/hYG5307V6I
— Jamyang Tsering Namgyal (@jtnladakh) August 31, 2021
पर्यटन के लिए सबसे बेहतर
यह सड़क भविष्य में स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से लद्दाख के लालोक क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी, क्योंकि इससे पर्यटन की सुविधा होगी. इससे टूरिस्ट दुनिया की सबसे ऊंची वाहन चलाने योगय सड़क, दुर्लभ औषधीय पौधे, स्नो स्पोर्ट गतिविधियों में भाग लेने, खानाबदोश पशुओं, झीलों और अन्य आकर्षणों को देखने में सक्षम होंगे.
लेह में विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क बनने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलना तय है. पर्यटक यहां विंटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों का आनंद उठाने के लिए भी आ सकते हैं. नई सड़क से विकास को भी तेजी मिलेगी. यह सड़क भविष्य में यहां रहने वालों, खासतौर पर लद्दाख के लालोक इलाके के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को भी बदलेगी. इससे पर्यटन के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी.
यह सड़क महत्वपूर्ण क्यों?
यह सड़क रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. इससे वास्तविक नियंत्रण रेखा की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के अभियान को तेजी मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation