लेह (Leh) में दुनिया का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. इसका उद्घाटन लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने किया. इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने गांधी जयंती को यादगार बना दिया.
#WATCH World's largest Khadi national flag installed in Leh town, inaugurated by Ladakh Lieutenant Governor RK Mathur
— ANI (@ANI) October 2, 2021
Army Chief General Manoj Mukund Naravane also present pic.twitter.com/6lNxp0lM0n
गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर लद्दाख की राजधानी लेह में एक विशाल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस ध्वज की खास बात यह है कि यह विश्व का सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज है. इस अवसर पर थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी उपस्थित थे.
This national flag is the world's largest flag made of Khadi. Its length is 225 ft, width 150 ft, and weighs 1400 kg. The flag covers 37,500 sq ft area. It took 49 days to complete this flag: Vinai Kumar Saxena, Chairman, Khadi and Village Industries Commission in Leh pic.twitter.com/uPGkX8egPR
— ANI (@ANI) October 2, 2021
लेह में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया
लेह में जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, समारोह स्थल पर भारत माता के जयघोष गूंज उठे. सेना के जवानों ने उपराज्यपाल, सेना प्रमुख के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दुश्मनों की हर नापाक साजिश को नाकाम बना रही. भारतीय वायु सेना ने भी अपने हेलीकाप्टरों से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. यह नजारा देखने वाला था.
#WATCH LG Ladakh RK Mathur today unveiled the National flag created by Khadi & Village Industries Commission at an event organized by the Indian Army's Fire and Fury Corps, Ladakh pic.twitter.com/7wMmS4ua8y
— ANI (@ANI) October 2, 2021
सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज
यह झंडा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है. इसका वजन लगभग 1400 किलोग्राम है. ये तिरंगा पहाड़ी पर बनाया गया है. वायुवीरों ने उद्घाटन के बाद सलामी भी दी. इस दौरान आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में परेड की. झंडा 37,500 वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करता है. इस ध्वज को तैयार करने में पूरे 49 दिन लगे.
भारतीय सेना की 57 इंजीनियर रेजिमेंट के 150 सैनिकों ने खादी से बने दुनिया के सबसे बड़े भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को लेह, लद्दाख में जमीन के स्तर से 2000 फीट ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर ले जाया. सैनिकों को शीर्ष पर पहुंचने में दो घंटे लग गए.
#WATCH | 150 troops of Indian Army’s 57 Engineer regiment carried the world’s largest Indian National flag made of khadi to the top of a hill at over 2000 feet above the ground level in Leh, Ladakh. It took two hours for troops to reach the top. pic.twitter.com/ZvlKEotvXy
— ANI (@ANI) October 2, 2021
सेना प्रमुख ने क्या कहा?
सेना प्रमुख ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध की स्थिति पर कहा कि पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है. हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि डिस्एंगेजमेंट कैसे होगा. धीरे-धीरे सभी विवाद प्वाइंट्स हल हो जाएंगे. मेरा दृढ़ मत है कि हम अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं. मुझे आशा है कि हम परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation