भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त द्वारा वर्ष 2012 में लंदन ओलंपिक में जीता गया कांस्य पदक 30 अगस्त 2016 को रजत पदक में परिवर्तित कर दिया गया. लंदन ओलंपिक में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में रूस के बेसिक कुदुखोव ने सिल्वर मेडल जीता था और योगेश्वर को कांस्य मिला था. लेकिन अब बेसिक का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह तमगा कांस्य पदक विजेता रहे योगेश्वर को दिया गया.
रूसी एजेंसी के अनुसार, कुदुखोव की 27 साल की उम्र में 2013 में रूस में कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है लेकिन इस महीने रियो ओलिंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा लंदन ओलंपिक के दौरान एकत्र किए सैंपलों का फिर परीक्षण किया था जिसमे उन्हें पॉजिटिव पाया गया.
परिणामस्वरूप, योगेश्वर का पदक स्थानांतरित करके उन्हें रजत पदक दिया गया एवं अब वे भी सुशील कुमार की श्रेणी में आ गये हैं जिन्होंने वर्ष 2012 ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था.
कुदुखोव के अतिरिक्त उज्बेकिस्तान के एक अन्य पहलवान अर्तुर तयमाज़ोव (120 किलोग्राम) को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण 2008 में जीते गये स्वर्ण पदक से हाथ धोना पड़ा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation