टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने याहू का अधिग्रहण किया

Jul 27, 2016, 15:05 IST

वेरीज़ोन ने वर्ष 2015 में एओएल का भी अधिग्रहण किया था. वेरीज़ोन द्वारा याहू के विज्ञापन टूल का प्रयोग इंटरनेट व्यवसाय हेतु किया जायेगा. वेरिज़ोन याहू के सर्च, मेल और मैंसेजर का भी उपयोग कर सकेगी.

अमेरिका की टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने 25 जुलाई 2016 को दिग्गज कम्पनी याहू का अधिग्रहण किया. वेरीज़ोन ने याहू का 4.83 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया.

वेरीज़ोन ने वर्ष 2015 में एओएल का भी अधिग्रहण किया था. वेरीज़ोन द्वारा याहू के विज्ञापन टूल का प्रयोग इंटरनेट व्यवसाय हेतु किया जायेगा. वेरिज़ोन याहू के सर्च, मेल और मैंसेजर का भी उपयोग कर सकेगी.

इस अधिग्रहण के पश्चात् याहू की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड और 35.5 प्रतिशत हिस्सेदारी याहू जापान कॉरपोरेशन में बची है. याहू के प्रतिमाह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूज़र हैं. याहू की चीफ एक्ज़ीक्यूटिव मारिसा मेयर ने कहा, "याहू वह कंपनी है जिसने दुनिया को बदल दिया और वो वेरीज़ोन और एओएल के साथ मिलकर ऐसा करती रहेगी." अधिग्रहण की प्रक्रिया वर्ष 2017 के आरंभ में पूरी होगी.

याहू

1994
जनवरी में अमेरिका के जेरी यांग और डेविड फिलो ने वर्ल्ड वाइड वेब पर बनाई जेरीज गाइड. मार्च में इसका नाम बदलकर याहू किया गया.

1995
मार्च में कंपनी के तौर पर याहू का गठन किया गया.
अगस्त में याहू ने अपनी अपनी कॉमर्शियल वेबसाइट आरम्भ की. इसमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के माध्यम से खबर और विज्ञापन देखे जा सकते थे.

1996
अप्रैल में याहू का आईपीओ आया. सितंबर तक इसका आरंभ ब्रिटेन में भी शुरू कर दिया गया.

1997
अक्टूबर में याहू ने ऑनलाइन डायरेक्टरी कंपनी फोर11 का अधिग्रहण किया.

1998
जून में फोर11 की वेबमेल कंपनी रॉकेट मेल बनी याहू मेल। वॉयावेब का किया अधिग्रहण। ऑनलाइन शॉपिंग में मदद करने वाला वेब बेस्ट एप्लीकेशन था यह।

2003
जून में टेलीकॉम कंपनी बीटी वर्ल्ड ने याहू के साथ साझेदारी स्थापित की.

2004
जनवरी में नई तकनीक की खोज के लिए याहू द्वारा रिसर्च लैब बनाने की घोषणा की गयी.
मार्च में याहू ने सर्च इंजन तकनीक आरंभ की.

2008
फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने याहू को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की बोली लगाई.

2010
जुलाई में सर्च के लिए याहू ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता किया.

2013
मई में अहम न्यूज ट्वीट्स को प्रदर्शित करने के लिए ट्विटर से समझौता किया गया.

2014
जुलाई में याहू ने मोबाइल कंपनी फ्लरी का अधिग्रहण किया साथ ही वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा रेवी का भी अधिग्रहण किया.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News