वर्ष 2014 में पिछले 66 लाख सालों में उच्चतम मानवीय कार्बन का उत्सर्जन

Mar 23, 2016, 13:12 IST

इस शोध में यह भी बताया गया है कि यदि उत्सर्जन की दर कम करने का प्रयास नहीं किया गया तो 21 वीं शताब्दी में  तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है.

वर्ष 2014 में पिछले 66 लाख वर्षों में सर्वाधिक मानवीय कार्बन का उत्सर्जन हुआ है. इस तथ्य का पता 21 मार्च 2016 को नेचर जियोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित लेख के अनुसार हवाई विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा लगया गया.

इस अध्ययन में इस बात का भी अनुमान लगाया गया है कि कार्बन उत्सर्जन कि गति में भी अधिक वृद्धि हुई है तथा इसका मुख्य कारण समुद्र तल के नीचे ग्रीन हाउस गैसों के जमे हुए भंडारों से हो रहे कुछ गैसों का उत्सर्जन हैं.

इस शोध के अनुसार वर्तमान में मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन के जलने से कार्बन उत्सर्जन  की दर 10 अरब टन प्रति वर्ष है. जबकि 56 लाख साल पहले के वनिस्पत 4000 वर्ष पूर्व कार्बन उत्सर्जन की दर प्रति वर्ष 1.1 अरब थी.

इस शोध में यह भी बताया गया है कि यदि उत्सर्जन की दर कम करने का प्रयास नहीं किया गया तो 21 वीं शताब्दी में  तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही इसकी वजह से शक्तिशाली तूफान, बाढ़, सूखा आदि प्राकृतिक आपदाओं के कहर का सामना करना पड़ सकता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News