मैकलॉरेन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने जैक ब्राउन को 21 नवंबर 2016 को कंपनी के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए जाने की घोषणा की. नवंबर 2016 में मैकलॉरेन के चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव के पद से रॉन डेनिस को जबरन हटाए जाने के बाद ब्राउन का इस पद के लिए चयन किया गया है.
जैक ब्राउन के बारे में:
• जैक ब्राउन भूतपूर्व पेशेवर रेसिंग ड्राइवर हैं.
• वे दुनिया की सबसे बड़ी मोटरस्पोर्ट मार्केटिंग एजेंसी जस्ट मार्केटिंग इंटरनेशल के संस्थापक और सीईओ हैं.
• वर्ष 2013 में सीएसएम स्पोर्ट एंड इंटरटेनमेंट ने जेएमआई का अधिग्रहण कर लिया था. जेएमआई की स्थापना 1995 में हुई थी.
मैकलॉरेन टेक्नोलॉजी ग्रुप के बारे में:
• मैकलॉरेन टेक्नोलॉजी ग्रुप यूनाइटेड किंग्डम के वर्किंग, सर्रे स्थित एक ब्रिटिश कन्ग्लामरेट है.
• वर्ष 1981 में मैकलॉरेन फॉर्म्यूला वन टीम के अधिग्रहण के तुरंत बाद रॉस डेनिस ने इसकी स्थापना की थी.
• मंसूर ओज्जेह टैग ग्रुप के साथ भागीदारी की वजह से शुरुआत में इस समूह का नाम टैग मैकलॉरेन ग्रुप था.
• वर्ष 2003 में इसका नाम मैकलॉरेन ग्रुप कर दिया गया. वर्ष 2015 में इसका नाम एक बार फिर से बदला और मैकलॉरेन टेक्नोलॉजी ग्रुप हो गया.
• मूल रूप से इसे न्यूजीलैंड के ब्रूस मैकलॉरेन द्वारा स्थापित फॉर्मूला वन टीम ने 1963 में बनाया था.
• राजस्व के मामले में यह यूके की तीसरी सबसे बड़ी कन्ग्लामरेट है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation